भीलवाड़ा

पति को बचाने के लिए पत्नी ने तालाब में लगाई छलांग, दोनों की हुई मौत

गंगापुर क्षेत्र के सोनियाणा गांव में खेत पर घास काटने गए बुजुर्ग दम्पती की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई। रविवार को दोनों के शव तालाब में मिले। गांव में शोक की लहर छा गई।

भीलवाड़ाAug 21, 2023 / 04:40 pm

Kamlesh Sharma

गंगापुर क्षेत्र के सोनियाणा गांव में खेत पर घास काटने गए बुजुर्ग दम्पती की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई। रविवार को दोनों के शव तालाब में मिले। गांव में शोक की लहर छा गई।

भीलवाड़ा। गंगापुर क्षेत्र के सोनियाणा गांव में खेत पर घास काटने गए बुजुर्ग दम्पती की गांव के तालाब में डूबने से मौत हो गई। रविवार को दोनों के शव तालाब में मिले। गांव में शोक की लहर छा गई। दोनों शव बाहर निकाले तो दम्पती ने लकड़ी पकड़ी हुई थी। इससे माना जा रहा है कि मवेशियों को तालाब से बाहर निकालते समय बुजुर्ग के डूबने पर उसे बचाने के लिए पत्नी भी गहराई में चली गई। कारोही थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया।

गंगापुर डीएसपी लाभूराम विश्नोई के अनुसार सोनियाणा निवासी जीतमल जाट (70) व उसकी पत्नी रूकमणी (68) शनिवार को खेत पर घास काटने गए। इस दौरान मवेशी तालाब में नहाने उतर गए। उनको निकालने के लिए जीतमल पानी में गया। गहराई में जाने से डूबने लगा। उसकी चीख सुनकर रूकमणी भी बचाव में तालाब में उतर गई। दोनों की डूबने से मौत हो गई। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन व ग्रामीण तलाशने निकले।

यह भी पढ़ें

काका की गमी में शामिल होने आए बेटी-दामाद, लौटते वक्त ट्रक की टक्कर से दम्पती की मौत

उनको खेत पर कटी घास व एक बाइक खड़ी मिली। ग्रामीणों को तालाब में डूबने की आशंका हुई। रात होने से तलाशी का काम रोक दिया गया। इस बीच रविवार सुबह दम्पती का शव तालाब में मिल गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया। कुछ देर में शव को बाहर निकाल लिया गया। दोपहर में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

Hindi News / Bhilwara / पति को बचाने के लिए पत्नी ने तालाब में लगाई छलांग, दोनों की हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.