क्षेत्र में रविवार रात एक बार फिर चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया। बिजयनगर मार्ग पर स्थित गैस गोदाम में चोर वहां सो रहे चौकीदार के कमरे की बाहर से कुंडी लगाकर उसे बंधक बनाकर वहां से 110 गैस सिलेण्डर चुरा ले गए। पता चलने के बावजूद रातभर चौकीदार बंद रहा। वारदात को सोमवार सुबह संचालकों के वहां पहुंचने पर पता लगा। इस सम्बंध में शाहपुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया।
READ: वेलेंटाइन डे पर डाक विभाग की युवाओं को सौगात, गुलाब व ताज के साथ कपल छपवा सकेंगे डाक टिकट
जानकारी के अनुसार बिजयनगर मार्ग पर स्थित ठाकुर बाबा गैस एजेन्सी के भारत गैस गोदाम में देररात दीवार फांदकर चोर अंदर घुस गए। इस दौरान परिसर में बने कमरे में चौकीदार सो रहा था। खटपट की आवाज से उसकी नींद जाग गई। वह दरवाजा खोलकर बाहर आने लगा तो चोरों ने उसे धक्का देकर वहां से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। उसके बाद गोदाम का ताला तोड़कर चोर वहां रखे 110 गैस सिलेण्डर ले गए। वहीं परिसर में खड़ी गाड़ी से बैट्री भी खोल ले गए।
जानकारी के अनुसार बिजयनगर मार्ग पर स्थित ठाकुर बाबा गैस एजेन्सी के भारत गैस गोदाम में देररात दीवार फांदकर चोर अंदर घुस गए। इस दौरान परिसर में बने कमरे में चौकीदार सो रहा था। खटपट की आवाज से उसकी नींद जाग गई। वह दरवाजा खोलकर बाहर आने लगा तो चोरों ने उसे धक्का देकर वहां से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। उसके बाद गोदाम का ताला तोड़कर चोर वहां रखे 110 गैस सिलेण्डर ले गए। वहीं परिसर में खड़ी गाड़ी से बैट्री भी खोल ले गए।
READ: उम्र 83 साल, साइकिल पर रोज 20 किमी का सफर, दूसरा वाहन न चलाते और न ही बैठते सुनसान था इलाका, मोबाइल भी नहीं
गोदाम में चोरों के घुसने का पता लगने के बाद भी चौकीदार असहाय था। उसे बाहर से बंद कर दिया था। चौकीदार ने शोर भी मचाया, लेकिन इलाका सुनसान होने से कोई उसकी आवाज सुन नहीं पाया। ना ही उसके पास मोबाइल था कि वह एजेन्सी संचालकों को इसकी सूचना दे सकें। एजेन्सी संचालक कमलेश धाकड़ व कैलाश धाकड़ सुबह वहां पहुंचे तो उनको वारदात का पता लगा। रातभर बंधक बनाकर रहे चौकीदार को आजाद किया गया। सूचना पर शाहपुरा थानाप्रभारी देरावरसिंह वहां पहुंचे। इस सम्बंध में शाहपुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया।
गोदाम में चोरों के घुसने का पता लगने के बाद भी चौकीदार असहाय था। उसे बाहर से बंद कर दिया था। चौकीदार ने शोर भी मचाया, लेकिन इलाका सुनसान होने से कोई उसकी आवाज सुन नहीं पाया। ना ही उसके पास मोबाइल था कि वह एजेन्सी संचालकों को इसकी सूचना दे सकें। एजेन्सी संचालक कमलेश धाकड़ व कैलाश धाकड़ सुबह वहां पहुंचे तो उनको वारदात का पता लगा। रातभर बंधक बनाकर रहे चौकीदार को आजाद किया गया। सूचना पर शाहपुरा थानाप्रभारी देरावरसिंह वहां पहुंचे। इस सम्बंध में शाहपुरा थाने में मामला दर्ज कराया गया।