पूर्व सरपंच संजय मंत्री ने बताया कि सार्वजनिक विभाग एवं ग्राम पंचायत ने टूटी पुलिया की ओर ध्यान नहीं दिया इससे कई मार्गों का आवागमन बंद हो गया है। लोगों ने बताया कि छोटी पुलिया पर पत्थर से भरे डम्पर के निकलने से पूरा मार्ग टूट गया। पत्थरों से भरे डम्पर क्षतिग्रस्त कर नदी के मुहाने पर गिर गया। इस हादसे में ग्रामीणों ने चालक व खलासी बाल—बाल बचाया। Villages closed due to breakdown of culvert in Bhilwara
सरपंच कमल जैन ने बताया कि सार्वजनिक विभाग का मार्ग है। अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियन्ता शहजाद खां ने बताया कि यह सिंचाई विभाग का मार्ग है। नई पुलिया पीडब्लयूडी से प्रस्तावित है। पानी सूखने पर पुलिया का निर्माण होगा। अभी 100 टिृप मलबा भी डलवाएंगे तो बह जाएगा। Villages closed due to breakdown of culvert in Bhilwara