यह है पूरा मामला ( bhilwara crime news ) थानाप्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि धोली गांव में रात करीब साढे दस बजे कंजर जाति के तीन युवक बाइक पर गुजर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। उनके कपड़े फाड़ दिए और जमकर पिटाई की। दो जनों को पोल पर जंजीर से बांध दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस बमुश्किल तीनों को ग्रामीणों से छुड़ाकर लाई। देर रात थाने लाकर तीनों युवकों से पूछताछ की जा रही थी।
इधर, शराब के नशे में युवक की पीटकर हत्या ( murder in bhilwara ) दूसरी ओर बागोर थाना क्षेत्र के लालरी गांव में मंगलवार रात शराब के नशे में कैलाश नायक की उसके साथियों ने पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव देर रात मोर्चरी में रखवाया। थानाप्रभारी खींवराज गुर्जर ने बताया कि लालरी निवासी कैलाश और उसके कुछ साथियों ने चांदरास रोड पर ईंट भट्टे पर साथ बैठकर शराब पी। कैलाश से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर कैलाश घर आ गया। दिनेश नायक समेत चार जने देर रात कैलाश के घर पहुंचे। वहां लाठियों से पीटकर उसकी हत्या कर दी। ग्रामीण आए तब तक आरोपी मौके से भाग छूटे। सूचना पर बागोर पुलिस वहां पहुंची। देर रात तक आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही थी।