उदयपुर मामले पर किया सवाल
देवराज हत्याकांड पर आलोक कुमार बोले कि
उदयपुर में आखिर वह कैसा फतवा है जो एक माइनर बच्चे को अपने स्कूल बैग में चाकू रखने को प्रेरित करता है। चाकू चलाने की विधि होती है। उदयपुर में छात्र ने अपने साथी की चाकू से गोदकर हत्या की है। इससे पूर्व उदयपुर में कन्हैया की हत्या हुई थी। कन्हैया के हत्यारे ने तो खुलेआम हत्या कर वीडियो वायरल किया था।
यह भी पढ़ें – Rajasthan News : उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर आया बड़ा अपडेट, ब्लैक स्पॉट खत्म करने के लिए 1 अरब रुपए मंजूर उदयपुर मामले में अगर सरकार कोताही बरतेगी, तो विहिप याद दिलाएगी
आलोक कुमार ने कहा उदयपुर में देवराज हत्याकांड में अकेले पर कार्रवाई करना नाकाफी होगा। जिसने हथियार दिया, हथियार सिखाए और बच्चे के मन में जहर भरा, वे सब देवराज की हत्या के दोषी हैं। सबको दंड मिलना चाहिए। यह सरकार की जिम्मेदारी है। अगर सरकार उदयपुर मामले में कोताही बरतेगी, तो विहिप उन्हें याद दिलवाएगा।
इन मुद्दों पर भी बोले आलोक कुमार
आलोक कुमार ने बताया बांग्लादेश में सबसे पहले विहिप ने हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार का विरोध किया था। कृष्ण जन्मभूमि और काशी विश्वनाथ पर कहा कि पूरा विश्वास है कि हिंदू समाज को विजय प्राप्त होगी।