PIC : रोशनी से जगमग हरणी महादेव के विभिन्न रूप, तस्वीरों में देखिए वेलेंटाइन डे को लेकर गिफ्ट का बाजार सज गया है। अपने मित्र को उपहार देकर उन्हें खुश करने की कवायद में लोग गिफ्ट की खरीदारी करते दिखे। कोई दिल आकार का टेडी बियर ले रहा है तो कोई प्रेमी जोड़े की मूर्ति। इसी तरह टेडी बियर, घड़ी, की चेेेन, पर्स समेत अन्य गिफ्ट आइटमों की भी मांग है। वैसे, वैलेंटाइन डे ग्रीटिंग कार्ड और गुलाब के फूलों के बिना कहां पूरी होती है। ऐसे में विभिन्न आकार और डिजाइन के ग्रीटिंग कार्ड की खरीदारी हो रही है तो गुलाब के फूलों की बहार इन दिनों खूब है।
READ: मांडल से पाली जिले के रास को जोड़ेगा नया एनएच 158, चार जिलों को मिलेगा फायदा गिफ्ट की जमकर खरीदारी
गिफ्ट शॉप संचालक मुकेश सेन बताते हैं कि इस बार बाजार में अच्छी खरीदारी हो रही है। यूथ अपने हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं। कार्ड, टेडी बियर, पर्स, हार्ट, प्रेमी जोड़े की मूर्तियों की अच्छी बिक्री हो रही है।
गिफ्ट शॉप संचालक मुकेश सेन बताते हैं कि इस बार बाजार में अच्छी खरीदारी हो रही है। यूथ अपने हिसाब से खरीदारी कर रहे हैं। कार्ड, टेडी बियर, पर्स, हार्ट, प्रेमी जोड़े की मूर्तियों की अच्छी बिक्री हो रही है।
बाहर से मंगवाए अलग—अलग तरह के गुलाब वहीं फ्लावर संचालक शराफत मोहम्मद बागवान का कहना है कि गत वर्ष की तुलना में इस बार बाजार में उठाव कम है। वेलेंटाइन को लेकर लेकर इस बार अलग—अलग तरह के गुलाब बाहर से मंगवा लिए है। वेलेंटाइन डे के दिन अच्छी बिक्री की उम्मीद है।
होटल रेस्तरां तैयार बाजार में वेलेंटाइन-डे पर आयोजन को लेकर होटल, रेस्टोरेंट संचालकों ने अपने-अपने तरीके से तैयारियां की है। हर कोई अपने कार्यक्रम को बेहतर बनाने के लिए सजावट कर रहा है। कोई स्कीम दे रहा है तो कोई शांत और सुरक्षित माहौल का दावा कर रहा हैै।