वेलेन्टाइन डे पर डाक विभाग अपने उपभोक्ताओं को विशेष सौगात देगा। विभाग वेलेन्टाइन स्पेशल माई स्टैम्प (डाक टिकिट) जारी करेगा। इन पर गुलाब के फूल व ताजमहल के साथ ही कपल अपने फोटो भी छपवा सकेंगे।
डाकघर निरीक्षक घनश्याम कलवानी ने बताया कि उपभोक्ताओं को वेलेन्टाइन-डे माई स्टैम्प जारी करने के लिए विभाग ने आवेदन लेने शुरू कर दिए।
डाकघर निरीक्षक घनश्याम कलवानी ने बताया कि उपभोक्ताओं को वेलेन्टाइन-डे माई स्टैम्प जारी करने के लिए विभाग ने आवेदन लेने शुरू कर दिए।
READ: रफ्तार ने थामी दो की सांसों की डोर, भादू माताजी के निकट हुआ हादसा कार्यालय समय में कपल के फोटो के साथ आवेदन करने पर 24 घंटे के पश्चात विभाग उपभोक्ता को उसके फोटो युक्त माई स्टैम्प की शीट जारी कर देगा। उपभोक्ता को आवेदन के साथ 300 रुपए जमा कराने होंगे। उसे 12 माई स्टैम्प की शीट मिलेगी। इनका प्रयोग वह कभी भी कर सकेगा।
READ: उम्र 83 साल, साइकिल पर रोज 20 किमी का सफर, दूसरा वाहन न चलाते और न ही बैठते युवाओं को जोडऩे का प्रयास
दरअसल, विभाग युवाओं को जोडऩे की मंशा से यह पेशकश लाया है। विभाग का मानना है कि इस सुविधा से युवा वर्ग डाक विभाग से जुड़ेगा और यह माई स्टैम्प तेजी से प्रचलन में आ जाएंगे। विभाग अन्य त्योहारों पर भी विभाग इस तरह की सुविधा दे सकता है।
दरअसल, विभाग युवाओं को जोडऩे की मंशा से यह पेशकश लाया है। विभाग का मानना है कि इस सुविधा से युवा वर्ग डाक विभाग से जुड़ेगा और यह माई स्टैम्प तेजी से प्रचलन में आ जाएंगे। विभाग अन्य त्योहारों पर भी विभाग इस तरह की सुविधा दे सकता है।
हर्षोल्लास से मनाया बसंत पंचमी जिले भर में बसंत पंचमी को लेकर विभिन्न मंदिरों में आयोजन हुए। शहर के चारभुजा बड़ा मंदिर में बसंतोत्सव मनाया गया। मां सरस्वती की आराधना के साथ शुरू उत्सव में बड़े उल्लास व उमंग के साथ होली के गीतों और भजनों पर महिलाओं ने नृत्य किया। मंदिर प्रांगण में चारभुजा भजन मण्डली द्वारा कृष्ण व होली के गीत भजन गाए गए। भजन गायक दामोदर जागेटिया, रामेश्वरलाल काबरा और मंजू काबरा ने कृष्ण भक्ति पर भजन गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। दोपहर को आरती हुई और प्रसाद बांटा गया। इसी तरह सुभाषनगर स्थित श्री राम मंदिर सेवा समिति की ओर से बसंतोत्सव मनाया गया। श्रीराम दरबार में छप्पनभोग की झांकी सजाई गई। क्षेत्र की महिलाओं ने पीले वस्त्र पहन भजन कीर्तन गाए और झूम कर नृत्य किया। दोपहर को आरती हुई और बाद में प्रसाद का वितरण किया गया।