महात्मा गांधी पार्क में अंडरग्राउंड पार्किंग का प्रस्ताव
भीलवाड़ा। नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने बताया कि नगर परिषद के वर्तमान बोर्ड की पहली बैठक दस जुलाई को संभावित है। यदि सब कुछ ठीक रहा और बैठक का एजेंडा तैयार हो गया तो इस तारीख पर बैठक बुलाई जाएगी। ७० पार्षदों के निर्वाचन के बाद यह पहली बैठक होगी। इसका एजेंडा अंतिम चरण में हैं। शहर की सबसे बड़ी समस्या पार्किंग की है। इसके समाधान के लिए महात्मा गांधी पार्क के स्थान पर अंडरग्राउंड पार्किंग बनाए जाने का प्रस्ताव है। यह पार्किंग पार्क के साथ ही एमजी हॉस्पिटल के मेन गेट वाले रोड को भी नीचे से कवर करेगी। इस प्रस्ताव को बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। पहले आजाद चौक ग्राउंड में अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने का प्रस्ताव था। इसी तरह भीलवाड़ा शहर में घर-घर कचरा संग्रहण कर उसे सांगानेर स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड तक पहुंचाने की व्यवस्था को ठेके पर देने की भी योजना है। इसी तरह सफाई व्यवस्था के लिए 25 ऑटो टिपर, फायर ब्रिगेड, स्काई लिफ्ट आदि संसाधन खरीदने का प्रस्ताव भी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा।