पुलिस के अनुसार एक परिवार के लोग जोगणिया माता के दर्शन कर कार से भीलवाड़ा की ओर आ रहे थे। सवाईपुर चौराहे के पास कार बेकाबू होकर सामने से आ रही रोडवेज से टकराई। फिर कार उसी दिशा से श्रमिकों को ला रही मिनी बस से जा भिड़ी। हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दो जनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। सूचना पर कोटड़ी डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई और बड़लियास थानाप्रभारी शिवचरण जाप्ते के साथ पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवा कर यातायात सुचारू करवाया। हादसे में मृतकों की पहचान अजमेर के विज्ञाननगर गली नंबर चार निवासी आर्यन (16) बृजेश राठौड़, अनुराग (07) पुत्र बृजेश राठौड़, संगीता (40) पत्नी बृजेश राठौड़ के रूप में हुई। हादसे के घायलों में बृजेश पुत्र शिव प्रसाद राठौड़, विपिन पुत्र पूरण सिंह राठौड़ और दिव्यांसी पुत्री बृजेश राठौड़ शामिल हैं।