भीलवाड़ा

Good News: 27 अप्रेल से चलेगी जम्मूतवी विशेष गरीब रथ ट्रेन, इन-इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Good News: गर्मियों में यात्री भार को देखते रेलवे ने उदयपुर-जम्मूतवी विशेष गरीब रथ ट्रेन संचालन का निर्णय लिया। यह साप्ताहिक ट्रेन 27 अप्रेल से शुरू होगी।

भीलवाड़ाApr 22, 2023 / 04:57 pm

Santosh Trivedi

पत्रिका न्यूज नेटवर्क/भीलवाड़ा। Good News: गर्मियों में यात्री भार को देखते रेलवे ने उदयपुर-जम्मूतवी विशेष गरीब रथ ट्रेन संचालन का निर्णय लिया। यह साप्ताहिक ट्रेन 27 अप्रेल से शुरू होगी। गरीब रथ भीलवाड़ा से गुजरेगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक गाडी संख्या 04656, जम्मूतवी-उदयपुर सिटी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल 27 अप्रेल से 29 जून तक चलेगी। ट्रेन के दस ट्रिप होंगे।

यह भी पढ़ें

रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, अब वॉइस कमांड से बुक होगी ट्रेन की टिकट

जम्मूतवी से हर गुरुवार को सुबह 5.45 बजे ट्रेन रवाना होगी। जयपुर रात 11 बजे पहुंचेगी। दस मिनट ठहराव के बाद उदयपुर रवाना होगी। भीलवाड़ा शुक्रवार सुबह 4.15 बजे और उदयपुर 7.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह गाडी संख्या 04655, उदयपुर सिटी-जम्मूतवी गरीब रथ साप्ताहिक स्पेशल 28 अप्रेल से 30 जून के बीच चलेगी। इसके भी दस ट्रिप होंगे।

यह भी पढ़ें

रेलवे शुरू कर रहा है यहां के लिए नई ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी कंफर्म सीट

उदयपुर सिटी से हर शुक्रवार को दोपहर 2.20 बजे रवाना होकर शाम 5.10 बजे भीलवाड़ा व रात 9.35 बजे जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से रात 9.45 बजे प्रस्थान कर शनिवार दोपहर 3.10 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। ट्रेन पठानकोट कैंट, जालन्धर कैंट, लुधियाना, धुरी, झाखल, हिसार, भिवानी, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, चंदेरिया व मावली स्टेशनों पर रूकेगी। भीलवाड़ा में ठहराव पांच मिनट का होगा।

Hindi News / Bhilwara / Good News: 27 अप्रेल से चलेगी जम्मूतवी विशेष गरीब रथ ट्रेन, इन-इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.