भीलवाड़ा

स्कूल में दो शिक्षिकाएं झगड़ी, एक ने चोटी पकड़कर दूसरी का गाल चबा किया लहूलुहान

बरण पंचायत के ऐराड़ी खेड़ा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षिकाओं के बीच झगड़ा हो गया

भीलवाड़ाDec 13, 2017 / 10:07 pm

tej narayan

एक शिक्षिका ने दूसरी शिक्षिका के बाल और पकड़कर गाल चबा दिया

बनेड़ा।
क्षेत्र के बरण पंचायत के ऐराड़ी खेड़ा गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में दो शिक्षिकाओं के बीच झगड़ा हो गया। दोनों के बीच जमकर गाली-गलौच हुई और नौबत मारपीट तक आ गई। इस पर एक शिक्षिका ने दूसरी शिक्षिका के बाल और पकड़कर गाल चबा दिया। इससे शिक्षिका लहूलुहान हो गई। यह देखकर बच्चे चिल्लाए। ग्रामीणों ने बताया कि दोनों के बीच कुछ समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है। इससे आए दिन दोनों के बीच स्कूल में झगड़ा होता रहता है। दोनों शिक्षिकाओं ने एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

READ: हिस्ट्रीशीटर रामा का हथियार लाइसेंस निरस्त, जमा कराने को कहा

 

जानकारी के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका तारा चौहान और माया जाट के बीच कुछ समय से अनबन थी। दोनों में झगड़ा हो गया। झगड़े ने इतना तूल पकड़ा कि विद्यालय समय में ही दोनों आपस में उलझ गई और बात मारपीट तक पहुंच गई। झगड़े के दौरान शिक्षिका माया जाट ने बाल पकड़ कर तारा का गाल चबाकर लहूलुहान कर दिया। इस पर स्कूल में मौजूद बच्चे चिल्लाने लगे। बच्चों के चिल्लाने पर वहां ग्रामीण एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी बनेड़ा के ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को दी। घटना के बाद दोनों को वहां से हटा दिया गया। दोनों शिक्षिकाओं ने परस्पर एक-दूसरे के खिलाफ मारपीट मामला बनेड़ा थाने में दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
READ: पांच लाख की लूट के आरोपित पांच दिन रिमाण्ड पर

दोनों शिक्षिकाएं आए दिन स्कूल में लड़ती है
ग्रामीणों का कहना है कि दोनों शिक्षिकाएं आए दिन स्कूल में बच्चों के सामने लड़ती है। इससे बच्चों को मन पर क्या असर पड़ेगा। ग्रामीणों में इस घटना को लेकर रोष है। ग्रामीणों की शिकायत पर दोनों शिक्षिकाओं को फिलहाल वहां से हटाया गया है। पुलिस दोनों तरफ से दर्ज कराए गए मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bhilwara / स्कूल में दो शिक्षिकाएं झगड़ी, एक ने चोटी पकड़कर दूसरी का गाल चबा किया लहूलुहान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.