कोरोना के दो संक्रमितों ने तोड़ा दम
जिले में मात्र 5 एक्टिव केस
कोरोना के दो संक्रमितों ने तोड़ा दम
भीलवाड़ा।
कोविड के असर कम पडऩे के साथ ही अब मरीज घटने लगे हैं। हालांकि बाजार में सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं हो रही। एमजीएच में दो महिलाओं की कोरोना से मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर ८१८ हो गई है। इधर, बुधवार को आई रिपोर्ट में एक भी कोरोना संक्रमित नहीं निकला है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ घनश्याम चावला ने बताया कि ५२६ मरीजों की जांच होने पर सभी नेगेटिव पाए गए। अब जिले में मात्र ५ एक्टिव रोगी हैं।
—–
साध्वी मुक्ति प्रभा का विहार
भीलवाड़ा . साध्वी मुक्ति प्रभा का अहिंसा भवन शास्त्री नगर से शुभ लक्ष्मी इंडस्ट्री मंगरोप के लिए विहार हुआ। मुक्ति प्रभा व सुप्रज्ञा आदि ठाना साथ है। नवरत्नमल बम्ब, कानसिंह चौधरी, सुरेश बम्ब, नेमी चंद सुराणा साथ थे। गुरुवार को मंगरोप के लिए विहार करेंगे।
——–
तुलसी के पौधे बांटे
भीलवाड़ा . भाविप के केंद्रीय पदाधिकारी बलराज आचार्य ने सुभाष शाखा की ओर से संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश की जयंती पर गायत्री मंदिर के बाहर तुलसी पौधा वितरण किया। कार्यक्रम प्रभारी राजेश सोमानी ने बताया कि तुलसी के 200 पौधे व इम्यूनिटी बढ़ाने के पाउच का वितरण किया। अध्यक्ष राजेश चेचानी, सचिव शारदा चेचानी, आशा दरगड, मुकेश लाठी, दिनेश शारदा आदि उपस्थित थे।
Hindi News / Bhilwara / कोरोना के दो संक्रमितों ने तोड़ा दम