जिले के कोटड़ी क्षेत्र के इटावा गांव में बलाइयों के मोहल्ले में सोमवार रात जानलेवा साजिश रची गई
भीलवाड़ा•May 15, 2018 / 11:22 pm•
tej narayan
भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी क्षेत्र के इटावा गांव में बलाइयों के मोहल्ले में सोमवार रात जानलेवा साजिश रची गई। रात के अंधेरे में किसी ने पानी की टंकी में कीटनाशक डाल दिया।
ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह पानी पीया तो उनकी जान पर बन आई। टंकी का पानी पीने से दो दर्जन से अधिक लोगों की हालत बिगड़ गई। इनमें 13 जनों को भर्ती किया गया।
सुरक्षा में लापरवाही सामने आने पर पुलिस, प्रशासन, चिकित्सा और जलदाय विभाग के अधिकारियों में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में जिला मुख्यालय से चिकित्सक टीम को गांव भेजकर घर-घर जाकर उपचार किया।
जलदाय विभाग के सहायक अभियंता देशराज बैरवा ने मौके पर पहुंच कर टंकी से पानी खाली करवाया और उसे केमिकल से साफ करवाया।
कोटड़ी पुलिस ने पानी के नमूने लेकर एफएसएल जांच को भेजा। वहीं चिकित्सा व जलदाय विभाग ने भी नमूने लिए। जिसकी जांच की जा रही है। जलदाय विभाग की रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ जीवन संकट में डालने का मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने पानी की टंकी में पड़ी खरपतवार नष्ट करने की दवा स्ट्राइक का पैकेट बरामद किया। थानाधिकारी भंवरसिंह गौड़ ने बताया, गंहूली पंचायत की ओर से इटावा के बलाइयों का मोहल्ले में आठ साल पूर्व दस फीट क्षमता की पेयजल टंकी का निर्माण कराया गया था। इस टंकी से सुबह लोग पानी भरने गए तो उसमें झाग आया।
सूंघने पर बदबू आ रही थी। बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। ग्रामीण शंकर लाल व बाबूलाल बलाई ने उपखण्ड अधिकारी उम्मेदसिंह राजावत को फोन कर सूचना दी। ग्रामीणों ने टंकी पर चढ़कर देखा तो अंदर कीटनाशक की थैली तैर रही थी। ग्रामीणों में घटनाक्रम को लेकर भारी रोष है।
Hindi News / Photo Gallery / Bhilwara / राजस्थान के इस गांव में किसी सिरफिरे की करतूत, पानी में मिलाया मौत का सामान