थानाप्रभारी पुष्पा कासौटिया ने बताया कि रात में गश्त करते हुए अजमेर तिराहे पहुंचे। वहां तीन युवक खड़े थे। उनके पास कट्टा था। पुलिस को देखकर छिपने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। कट्टे में ३५ किलो डोडा चूरा भरा मिला। तीनों को थाने लाया गया। पूछताछ में अपना नाम पंजाब के माधव नगरी निवासी कमलेश जाटव, इटवाल (पंजाब) निवासी बादल कुमार रविदास तथा ताजपुर (पंजाब) रिंकू क्रिश्चियन को गिरफ्तार किया गया।
इस मामले की अग्रिम जांच मंगरोप थानाप्रभारी विनोद मीणा को सौंपी गई। मंगरोप पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया। जहां से तीनों को पांच दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गया। यह मादक पदार्थ कहा से ला रहे थे और किसे देना था। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। यह मादक पदार्थ मध्यप्रदेश से लाया गया था। इसे पंजाब ले जाना था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाने के लिए उोडा चूरा ले जा रहे थे। यहां मादक पदार्थ किससे लाया गया था। इस बारे में सप्लायर का पता किया जा रहा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। रिमाण्ड के दौरान उनसे गहतना से पूछताछ होगी। उसके बाद सप्लायर का नाम सामने आएगा। इसे लेकर एक टीम एमपी भी भेजी जाएगी।
इस मामले की अग्रिम जांच मंगरोप थानाप्रभारी विनोद मीणा को सौंपी गई। मंगरोप पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया। जहां से तीनों को पांच दिन के रिमाण्ड पर भेज दिया गया। यह मादक पदार्थ कहा से ला रहे थे और किसे देना था। इस बारे में पूछताछ की जा रही है। यह मादक पदार्थ मध्यप्रदेश से लाया गया था। इसे पंजाब ले जाना था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी खाने के लिए उोडा चूरा ले जा रहे थे। यहां मादक पदार्थ किससे लाया गया था। इस बारे में सप्लायर का पता किया जा रहा है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। रिमाण्ड के दौरान उनसे गहतना से पूछताछ होगी। उसके बाद सप्लायर का नाम सामने आएगा। इसे लेकर एक टीम एमपी भी भेजी जाएगी।