थानाप्रभारी दुलीचंद गुर्जर ने बताया कि झालावाड़ जिले के सुनैल थाने के संतोलिया निवासी प्रेमचंद मेघवाल परिवार के साथ किराए की वैन लेकर रामदेवरा दर्शन के लिए गया था। वहां से लौटते समय जालमपुरा चौराहे के निकट जहाजपुर की तरफ तेज रफ्तार में आ रहे ट्रेलर ने वैन को टक्कर मार हादसे में वैन चालक डोंगरा (झालावाड़) निवासी रवि शर्मा की मौके पर मौत हो गई। वैन में फंसे अन्य गंभीर घायलों को बमुश्किल बाहर निकाल कर जहाजपुर अस्पताल लाया गया। यहां प्रेमचंद मेघवाल को मृत घोषित कर दिया गया।
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर के उड़े परखच्चे, हाइवे पर बिखरे शव, हादसे पर PM मोदी ने जताया शोक
अन्य गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा रैफर कर दिया। रास्ते में प्रेमचंद के भतीजे गोविंद मेघवाल ने भी दम तोड़ दिया। घायल शिवलाल व रतनलाल मेघवाल का कोटा अस्पताल में उपचार चल रहा है। हादसे के बाद हाइवे पर जाम गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायल और मृतकों को बाहर निकाल कर यातायात सुचारू करवाया। दुर्घटना में ट्रेलर चालक सुरेश बैरागी भी घायल हो गया। हादसे में वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।