भीलवाड़ा

जिले में हर तीसरे दिन चोरी, महीने में तीन लूट

यह उदाहरण बानगी भर है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगे लॉकडाउन खत्म होने के बाद से जिले में अपराधियों ने फिर सिर उठा लिया है। वारदात चाहे लूट की हो या फिर नकबजनी की। जिले में अपराधों में लगातार इजाफा हुआ है। खासतौर से लूट और चोरियों की घटनाएं बढ़ी है।

भीलवाड़ाAug 18, 2021 / 11:05 am

Akash Mathur

Theft every third day in the district, three robberies in a month

केस-१
१ अगस्त २०२१ की रात को अजमेर राजमार्ग पर नानकपुरा के निकट कृषि फार्म हाउस में घुसकर तीन लुटेरे बुुजुर्ग कालूराम बलाई और उसकी पत्नी को बंधक बनाकर उनके साथ लाठियों से पीटकर गहने लूट ले गए। दम्पती फार्म हाउस की रखवाली के लिए वहां रह रहे थे। वारदात का अब तक खुलासा नहीं हुआ।
केस-२
२९ जुलाई २०२१ को माण्डलगढ़ स्थित दुर्ग पर जैन मंदिर का ताला तोड़ चोर शांतिनाथ भगवान समेत तीन प्राचीन प्रतिमाएं ले गए। चोरी की वारदात से जैन समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया था। वारदात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया।
………..
भीलवाड़ा. यह उदाहरण बानगी भर है। कोरोना महामारी की दूसरी लहर में लगे लॉकडाउन खत्म होने के बाद से जिले में अपराधियों ने फिर सिर उठा लिया है। वारदात चाहे लूट की हो या फिर नकबजनी की। जिले में अपराधों में लगातार इजाफा हुआ है। खासतौर से लूट और चोरियों की घटनाएं बढ़ी है। शहर के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्र में अपराधी ज्यादा हावी हो रहे है। पिछले तीन माह में ही चोरी की तीस और लूट की दस वारदात हो चुकी है। जून से अब तक हुई अधिकांश वारदातों में पुलिस अभी खाली हाथ है। इससे आमजन दहशत में है। शहर में वाहन चोरों ने भी पुलिस की नाक में दम कर रखा है।
बाहरी गैंग का हाथ, तीन वारदात एक तरह से
जिले में फार्म हाउस में घुसकर बनियान गिरोह ने डेढ़ माह में तीन वारदात को अंजाम दिया। सदर थाने के कोदूकोटा, रायला थाने के नानकपुरा और कारोही थाने के मुझरास में फार्म हाउस में घुसकर लूटपाट हुई। वहां रखवाली के लिए रूके दम्पती को बंधक बनाया और उसके बाद लाठियों व सरिए से हमला करके गहने लूट ले गए। पुलिस का मानना है कि तीनों एक ही गैंग ने घटना को अंजाम दिया और इसमें बाहरी लोगों का हाथ है। तीनों में से एक भी गैंग पुलिस के अभी हत्थे नहीं चढ़ी है। वहीं सांगानेर में मेडिकल कॉलेज के सामने भी मंदिर में घुसकर पुजारी पर हमला करके वहां से भगवान के गहने और नकदी लेकर भाग गए थे।
ऊपरमाल में जैन मंदिरों पर चोरों की नजर
लॉकडाउन खुलने के बाद से बिजौलियां ऊपरमाल क्षेत्र में जैन मंदिर चोरों के निशाने पर है। माण्डलगढ़ में ही दो जैन मंदिर, महुआ में एक तथा बिजौलियां में दिगम्बर जैन मंदिर का ताला ताला तोड़कर प्रतिमाएं, गहने और दानपात्र से नकदी चोरी करके ले गए। जैन समाज में चोरियों को लेकर आक्रोश है।
बड़ी में लगी पुलिस, छोटों पर ध्यान नहीं
पुलिस ने पिछले तीन माह में हुई बड़ी वारदातों के पीछे लगकर उनकका खुलासा करके चैन लिया। इनमें डीपी ज्वैलर्स के दो कर्मचारियों के साथ हुई १४ लाख की लूट, गुलाबपुरा में श्रमिक महिला के साथ सामूहिक बलात्कार, आटूण के निकट गला रेतकर युवक की हत्या, बनेड़ा में नानी की हत्या और दोहिती पर हमले के मामले का खुलासा पुलिस जल्दी कर दिया, लेकिन चोरी और लूट की कई वारदातें अभी अनसुलझी है।
चार बड़े कारण, जिनके कारण बड़े अपराध
– लॉकडाउन के बाद से आर्थिक स्थिति पर असर पड़ा। इसलिए कइयों ने अपराध का रास्ता अपनाया
– कइयों ने कर्जा लेकर घर का गुजारा चलाया। तकाजे के बाद चुकाने के लिए चोरी और लूट में लिप्त हो गए
– अपराधी मौज शौक को पूरा करने के लिए वारदात कर रहे है। नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरियां कर रहे
– भीलवाड़ा पुलिस तस्करों द्वारा दो सिपाहियों की जान लेने, चौदह लाख की लूट और हत्या जैसे मामले के खुलासे में लगी रही। बड़ी संख्या में फोर्स को इसमें झोंक देने से दूसरी ओर ध्यान नहीं गया।
इनका कहना है
गश्त व्यवस्था को मजबूत किया गया है। विशेष टीम का गठन कर वारदातें खोलने के प्रयास किए जा रहे है। इसके लिए अलग-अलग एंगल पर टीम काम कर रही।
– विकास शर्मा, पुलिस अधीक्षक, भीलवाड़ा
………….
फैक्ट फाइल
३ माह
से अपराधी हुए हावी
३० चोरी

की वारदात हो चुकी
१० लूट

की घटना को अंजाम
४ बड़े

जैन मंदिर बने निशाना

Hindi News / Bhilwara / जिले में हर तीसरे दिन चोरी, महीने में तीन लूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.