भीलवाड़ा

बनास में नहाने गए दो युवक डूबे, ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

भीलवाड़ा मार्ग पर बनास नदी पर बने एनीकट के निकट सोमवार को नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शवों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। गुस्साए लोगों ने नदी में छोड़े जा रहे काला पानी रोकने और मृतक परिवारों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग पर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।

भीलवाड़ाSep 26, 2016 / 08:03 pm

tej narayan

भीलवाड़ा मार्ग पर बनास नदी पर बने एनीकट के निकट सोमवार को नहाने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। गोताखोरों की मदद से शवों को मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। गुस्साए लोगों ने नदी में छोड़े जा रहे काला पानी रोकने और मृतक परिवारों को मुआवजा दिलाए जाने की मांग पर सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया। इससे भीलवाड़ा-मंगरोप मार्ग करीब दो घण्टे जाम रहा। इससे दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लग गई। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश करके मामले को शांत किया।
Read:पैंथर को देख भागी गाय, बछड़ेे को बनाया निवाला

मंगरोप थानाप्रभारी भंवरलाल शर्मा के अनुसार सांखड़ा का झोपड़ा (पारोली) हाल भीलवाड़ा स्थित पंचवटी निवासी भजिया उर्फ भज्जू बंजारा (38) तथा रामसिंह बंजारा (25) व रामसिंह का बारह वर्षीय पुत्र सरदारसिंह मोटरसाइकिल से दोपहर में बनास नदी में नहाने के लिए गए। नहाते समय गहराई में चले जाने से भजिया डूब गया। उसकी चीख सुनकर बचाने के लिए रामसिंह भी उसके पास गया। 
Read:पूर्व सरपंच पर चाकू से हमला कर नाक काटी, ग्रामीणो ने लगाया जाम

दोनों की पानी में डूबने से मौत हो गई। पिता को डूबता देखकर सरदारसिंह चिल्लाया। इस दौरान आसपास मौजूद ग्रामीण दौड़कर आए। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची। हमीरगढ़ तहसीलदार सुन्दरलाल बम्बोड़ा भी वहां पहुंच गए। स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। भजिया का शव आधा घण्टे की तलाश में मिल गया जबकि रामसिंह का शव करीब दो घण्टे बाद मिला।
सडक पर रखे शव, लगा दिया जाम

भाजपा नेता कमलसिंह पुरावत, भंवर कीर तथा उपसरपंच भगवतसिंह के नेतृत्व में गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों शवों को सडक पर रखकर भीलवाड़ा मार्ग पर जाम लगा दिया। ग्रामीण बनास नदी में काला पानी रोकने और मृतक आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। माहौल गरमाने पर उपखण्ड अधिकारी उम्मेदसिंह तथा प्रदूषण नियंत्रक मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी महावीर मेहता वहां पहुंचे। ग्रामीणों ने मेहता को जमकर खरी-खोटी सुनाई। करीब दो घण्टे तक प्रदर्शन के बाद बनास नदी से पानी के सेम्पल लेकर उचित कार्रवाई करने और सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन पर लोग शांत हुए।

Hindi News / Bhilwara / बनास में नहाने गए दो युवक डूबे, ग्रामीणों ने शव रखकर किया प्रदर्शन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.