नोलखा ने टेक्सटाइल की सम्पूर्ण चेन को एक साथ चलाने व उनका लॉकडाउन खोलने का आग्रह किया। कपड़े की खपत कैसे बढे, इस बारे में विचार रखे। टेक्सटाइल सेक्टर को मंदी से उबारने एवं लॉकडाउन के बाद की स्थिति से निपटने के लिए कार्यबल बनाने का आग्रह किया। मंत्री ने नोलखा को मेवाड़ चेम्बर प्रतिनिधि के रूप में लॉकडाउन के बाद स्थिति से निपटने के लिए बनाई समिति मेंमनोनीत किया। मंत्री ने टेक्सटाइल में लॉकडाउन खोलने एवं उसमें कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा उपायों का समावेश कैसे किया जाए, इसके लिए चेम्बर से 11 अप्रेल तक सुझाव मांगे। चेम्बर महासचिव आरके जैन ने बताया कि सुझाव देने के लिए कपड़ा मंत्री ने पांच कमेटियों का गठन किया। उद्योग कैसे चालू करें, सुरक्षात्मक कदम, लोजिस्टिक व्यवस्थाएं संबंधी कमेटियों में मेवाड़ चेम्बर को शामिल किया। इनके सदस्य फोन पर चर्चा कर चार दिन बाद फिर प्रस्तावति वीसी में मंत्री ईरानी को सुझाव देंगे।