भीलवाड़ा

केंद्रीय बजट में टेक्सटाइल उद्योग नीति घोषित की जाएं

वस्त्र मंत्री सिंह से भीलवाड़ा के उद्यमियों ने की मुलाकात

भीलवाड़ाJul 09, 2024 / 11:35 am

Suresh Jain

वस्त्र मंत्री सिंह से भीलवाड़ा के उद्यमियों ने की मुलाकात

भीलवाड़ा कॉन्फ्रेडेशन ऑफ इण्डियन टेक्सटाइल इंडस्ट्री के वरिष्ठ पदाधिकारियों का प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को दिल्ली में वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की। इसमें केंद्रीय बजट में टेक्सटाइल उद्योग के विकास के लिए अहम नीतियों की घोषणा की मांग की।
राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स एसोसिएशन अध्यक्ष एसएन मोदानी ने बताया कि वस्त्र मंत्री से टेक्सटाइल उद्योग के लिए मूलभूत कच्चा माल, विभिन्न फाइबर उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने तथा पॉलिसी बनाने का आग्रह किया। कहा कि कॉटन की दर लगभग 22, विस्कोस फाइबर की 20, पॉलिस्टर फाइबर की दर 38 प्रतिशत से ज्यादा है। इससे अन्तरराष्ट्रीय बाजार में भारत निर्मित उत्पादों की मांग घट रही है। प्रतिनधिमंडल ने टफ योजना को पुर्नजीवित करने की जरूरत बताई। मंत्री सिंह को भीलवाड़ा आने का भी न्योता दिया। चेयरमैन राकेश मेहरा, दक्षिण भारत टेक्सटाइल उद्योग संगठन (सीमा) डिप्टी चेयरमैन दुराई पलानीसामी, वर्धमान टेक्सटाइल के संयुक्त प्रबंध निदेशक नीरज जैन भी मौजूद थे।

Hindi News / Bhilwara / केंद्रीय बजट में टेक्सटाइल उद्योग नीति घोषित की जाएं

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.