भीलवाड़ा

शहर से हटेंगे अस्थायी अतिक्रमण, खुलेगी राह…मिलेगी जाम से निजात

कलक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, अधिकारियों ने अजमेर तिराहे से न्यास तक किया दौरा

भीलवाड़ाJul 26, 2024 / 11:18 am

Suresh Jain

कलक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश, अधिकारियों ने अजमेर तिराहे से न्यास तक किया दौरा

भीलवाड़ा शहर में अतिक्रमण के चलते सड़क और बाजार में लगने वाले जाम से जल्द मुक्ति मिलेगी। इसके लिए जिला प्रशासन अभियान चलाएगा। प्रशासन का मानना है कि शहर की सड़कें काफी चौड़ी हैं। रोड का नेटवर्क अच्छा है। अस्थायी अतिक्रमण से रोड सिकुड़ रही है। शहर में यातायात की बड़ी समस्या है। नगर परिषद व नगर विकास न्यास के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया जाएगा।
इस संबंध में जिला कलक्टर नमित मेहता ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत व अन्य अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। राजस्थान पत्रिका के Òमनमर्जी की पार्किंगÓ समाचार अभियान को कलक्टर मेहता ने गंभीरता से लिया व यातायात को सुधारने के लिए शहर में मुहिम चलाने के निर्देश दिए। शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। बैठक के बाद अधिकारियों की टीम सड़कों पर उतरी तथा अस्थायी अतिक्रमण करने वालों को एक दिन में सामान हटाने के निर्देश दिए है।
कलक्टर ने कहा कि अजमेर चौराहा, सांगानेरी गेट जाने वाली सड़क, चित्तौड़ रोड व शहर की सभी मुख्य सड़कों पर अतिक्रमण है। ऐसे में सड़कें संकरी हो गई है। अक्सर जाम लगता है। ऐसे में विशेष अभियान चलाया जाए। सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने की सही प्लानिंग करें और अभियान की सफल क्रियान्विति और फॉलोअप करते रहे, ताकि जनता को राहत मिल सके। अधिकारियों से पहले सड़कों का चिन्हिकरण तथा मौके पर स्थिति देखने तथा आपसी समन्वय के निर्देश दिए हैं। अतिक्रमण करने वालों से नियमानुसार वसूली भी की जाएगी। अभियान की शुरुआत में कलक्टर व एसपी मौके पर रहेंगे। एसपी दुष्यंत ने कहा कि पूरी प्लानिंग के साथ अतिक्रमण हटाएंगे ताकि शहर में पार्किंग व्यवस्था सही हो सके।
टीम ने किया दौरा

बैठक के बाद एडीएम शहर वंदना खोरवाल, एएसपी विमल सिंह, आयुक्त हेमाराम चौधरी, एएसपी यातायात राजकुंवर तथा परिषद की होमगार्ड टीम ने अजमेर तिराहे से नगर विकास न्यास तक दौरा किया। अस्थायी अतिक्रमण करने वालों के निशान लगाए गए तथा उन्हें सामान हटाने को कहा। खोरवाल ने कहा कि शहर की प्रमुख सड़क को मॉडल के रूप में लिया जाएगा।

Hindi News / Bhilwara / शहर से हटेंगे अस्थायी अतिक्रमण, खुलेगी राह…मिलेगी जाम से निजात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.