सहायक उपनिरीक्षक कैलाश मीणा ने बताया कि दरीबा निवासी ओमप्रकाश विश्नोई का १६ वर्षीय पुत्र प्रदीप १०वीं का छात्र था। सुबह खेत पर फसल की खुदाई को गया, वहां विद्युत पोल में करंट था। इसकी चपेट में प्रदीप आ गया। उसकी करंट से मौके पर ही मौत हो गई। पता चलने पर ग्रामीण जमा हो गए। पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों ने शव नहीं उठाने दिया। उपखण्ड अधिकारी व डिस्कॉम अधिकारी पहुंचे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि निगम की लापरवाही से हादसा हुआ। कनिष्ठ अभियंता का तबादला किया जाए व पीडि़त परिवार को मुआवजे दें। प्रदर्शन किया। करीब चार घंटे की समझाइश के बाद अभियंता को एपीओ करने तथा मुआवजे पर सहमति बनी। उसके बाद पुलिस शव को एमजीएच की मोर्चरी लाई। वहां पोस्टमार्टम कराया गया। प्रदीप इकलौता पुत्र था। उसके दो बहनें है। घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
पोल पर गिरी बिजली, इसलिए फैला करंट पुलिस के अनुसार जिस पोल पर करंट फैला, उस पर गत दिनों बारिश के दौरान बिजली गिर गई थी। इसके वायर अपने स्थान से हटकर लोहे के एंगल पर टिक गए। इसकी जानकारी खेत मालिक ने डिस्कॉम अधिकारियों को दी थी। लेकिन सुनवाई नहीं की गई। कनिष्ठ अभियंता मौका देखने तक नहीं गया। ग्रामीणों का आरोप था कि अगर समय रहते वायर को सही कर दिया जाता तो यह हादसा नहीं होता।
जईएन एपीओ, अजमेर लगाया अजमेर डिस्कॉम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने कार्य में लापरवाही बरतने पर भीलवाड़ा ग्रामीण द्वितीय कार्यालय के सहायक अभियंता धर्मसिंह बैरवा को एपीओ कर दिया। ग्रामीणों ने अभियंता को एपीओ करने की मांग पर प्रदर्शन किया था। एमडी भाटी ने कनिष्ठ अभियंता को एपीओ कर अजमेर लगाया है।