भीलवाड़ा

थानेदार से ही रिवाल्वर छीन कर उस पर गोली दागी

लूट के आरोपियों को पकड़ कर ला रही निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस पर मध्यप्रदेश में नीमच के जैतपुरा चौराहे पर बुधवार दे रात बाइक पर आए दो बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने उप निरीक्षक (थानेदार) की रिवाल्वर छीन ली और उसी पर गोली दाग दी। जांघ पर गोली लगने से उपनिरीक्षक घायल हो गया।

भीलवाड़ाJun 15, 2023 / 09:19 pm

Narendra Kumar Verma

थानेदार से ही रिवाल्वर छीन कर उस पर गोली दागी

चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा के सदर थाना क्षेत्र में पांच जून को तीन भैंस व पिकअप लूट की वारदात हुई थी। इस संबंध में मध्यप्रदेश में कामली खेड़ा के ज्ञानसिंह पुत्र नागूलाल गुर्जर ने सदर थाने में रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि वह संजय गुर्जर व भगवान सिंह के साथ जालौर के रानीवाड़ा में भैंस खरीदने गया था। वहां से लौटते समय निम्बाहेड़ा के धीनवा पेट्रोल पंप के पास बिना नंबर की बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने मारपीट कर पिकअप की चाबी छीन ली। एक अन्य बाइक पर आए चार-पांच बदमाशों ने प्रार्थी व उसके साथियों को बिजली के खंभे से बांध दिया। बदमाश मोबाइल, 14 हजार रुपए, पिकअप व तीन भैंस लूट ले गए थे।
अनुसंधान अधिकारी उप निरीक्षक नारूलाल टीम सहित आरोपियों की धर-पकड़ के लिए बुधवार को मध्यप्रदेश के पिपलिया मण्डी पहुंचे और वहां से रात को आरोपी पिपलिया पंथ निवासी लखन पुत्र राजू बावरी, सोकडी निवासी नरेंद्र पुत्र गोर्वधन बावरी व पिपलियामंडी थाने के उमरिया निवासी दीपक पुत्र नाहरसिंह बावरी को को डिटेन कर निम्बाहेड़ा लौट रहे थे।
तभी देर रात में नीमच के जैतपुरा चौराहे पर बाइक सवार आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने एसआई नारूलाल की सर्विस रिवाल्वर छीनकर उसी से एसआई की जांघ पर गोली मार दी। बदमाशों ने सिपाही रामावतार मीणा से मारपीट कर उसका हाथ तोड़ दिया। आरोपी रिवाल्वर व पंप एक्शन गन लेकर फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है। उप निरीक्षक व सिपाही को नीमच में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया है। घटना की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत व अन्य अधिकारी चिकित्सालय व मौके पर पहुंचे।

Hindi News / Bhilwara / थानेदार से ही रिवाल्वर छीन कर उस पर गोली दागी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.