धरने में महिलाए भी शामिल हुई और भजन कीर्तन किए। धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। अन्य जिलों से भी पुलिस जाप्ता जहाजपुर में बुलाया गया है। एसटीएफ, आरएसी, हाडारानी भी तैनात है।
हिंदूवादी संगठन आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग पर अड़े हुए हैं। कस्बे के बाजार दूसरे दिन भी नहीं खुले। विरोध स्वरूप आस-पास के गांवों में भी बाजार बंद रहे।
मौके पर पहुंचे संभागीय आयुक्त महेश चन्द्र शर्मा, अजमेर रेंज डीआइजी ओमप्रकाश, कलक्टर राजेंद्रसिंह शेखावत व पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत ने प्रबद्धजनों की मदद से समझाइश के प्रयास किए। डीआइजी ओमप्रकाश ने बताया कि जहाजपुर में स्थिति नियंत्रित एवं शांतिपूर्ण है। घटना को लेकर दो मामले दर्ज किए गए।
एक शांतिभंग एवं दूसरा एसटीएससी और राजद्रोह से जुड़ा है। दोनों मामलों में 50 लोगों को डिटेन किया है। समझाइश का दौर जारी है। इधर, नगर पालिका प्रशासन ने शनिवार रात को कुछ आरोपियों के अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया था।