दोनों बच्चों को शाहपुरा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। श्लोक के पिता उमेश जागेटिया अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बिल्कुल नहीं मान रहे थे। वे बार-बार डॉक्टरों से अपने बेटे को भीलवाड़ा ले जाकर बेस्ट ट्रीटमेंट कराने की बात कह रहे थे, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें समझाया कि उनके बेटे की मौत हो चुकी है।
दोनों दोस्त टेबल टेनिस के अच्छे खिलाड़ी थे और हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर चुने गए थे। जनवरी में उनका टूर्नामेंट था। श्लोक और रुद्र अपने परिवार के इकलौते बेटे थे और दोनों की एक-एक बड़ी बहन है। रुद्र के पिता धर्मेंद्र सिंह सोढा सरकारी टीचर हैं।
एडिशनल एसपी राजेंद्र आर्य ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि दोनों बच्चों की मौत सेल्फी लेने के दौरान डूबने से हुई है। इस हादसे ने एक बार फिर से सुरक्षा की कमी को उजागर किया है। खदानों में पानी भरा होना और उसके आसपास कोई सुरक्षा उपाय न होना इस हादसे का कारण बना।
कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत और एडिशनल एसपी राजेंद्र आर्य ने श्लोक के पिता उमेश जागेटिया को सांत्वना दी। उन्होंने परिवार को इस मुश्किल समय में सहयोग करने का आश्वासन दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि दोनो बच्चे बचपन के जिगरी दोस्त थे। दोनो ही टेबिल टेनिस के शानदार खिलाड़ी थे।