जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से आज त्रिमूर्ति चौराहे पर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया है। साथ ही लोगों से शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस दौरान अभिभाषक संस्था के अलावा कई संगठनों के लोग मौजूद रहे।
इससे पहले मंगलवार को वकील, व्यवसाइयों के साथ आम नगरिकों सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोधी प्रदर्शन किया था। आंदोलन में समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी और विरोध के अनूठे तरीके चर्चा का विषय बना हुआ है।
सैकड़ों व्यापारियों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया था। फुटपाथ, ठेले, कैबिन वालों सहित छोटे व्यवसाइयों ने भी आंदोलन में हिस्सा लिया और इसके विरोध को व्यापक समर्थन मिला था।
शाहपुरा जिला बचाने के लिए समिति गठित
बता दें कि अभिभाषक संस्था की ओर से जिले को बरकरार रखने के लिए किए गए आहृवान को लेकर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति का गठन कर जन जागरूकता आंदोलन की शुरुआत की थी। यह भी पढ़ें