भीलवाड़ा

Rajasthan District News: राजस्थान में ‘जिला बचाओ आंदोलन’ ने पकड़ी रफ्तार, सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

Rajasthan New District: भजनलाल सरकार की ओर से 28 दिसंबर को शाहपुरा जिले का दर्जा समाप्त करने के बाद लोगों ने सरकार और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

भीलवाड़ाJan 08, 2025 / 02:32 pm

Anil Prajapat

भीलवाड़ा। शाहपुरा ‘जिला बचाओ आंदोलन’ ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। भजनलाल सरकार की ओर से 28 दिसंबर को शाहपुरा जिले का दर्जा समाप्त करने के बाद लोगों ने सरकार और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। बता दें कि भजनलाल सरकार ने 9 जिले रद्द किए थे, जिसकों लेकर कई जगह विरोध हुआ था।
जिला बचाओ संघर्ष समिति की ओर से आज त्रिमूर्ति चौराहे पर सद्बुद्धि यज्ञ किया गया। शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में सरकार की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया है। साथ ही लोगों से शाहपुरा जिला बचाओ आंदोलन में बढ़ चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस दौरान अभिभाषक संस्था के अलावा कई संगठनों के लोग मौजूद रहे।
इससे पहले मंगलवार को वकील, व्यवसाइयों के साथ आम नगरिकों सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोधी प्रदर्शन किया था। आंदोलन में समाज के विभिन्न वर्गों की भागीदारी और विरोध के अनूठे तरीके चर्चा का विषय बना हुआ है।
सैकड़ों व्यापारियों ने अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया था। फुटपाथ, ठेले, कैबिन वालों सहित छोटे व्यवसाइयों ने भी आंदोलन में हिस्सा लिया और इसके विरोध को व्यापक समर्थन मिला था।

शाहपुरा जिला बचाने के लिए समिति गठित

बता दें कि अभिभाषक संस्था की ओर से जिले को बरकरार रखने के लिए किए गए आहृवान को लेकर शाहपुरा जिला बचाओ संघर्ष समिति का गठन कर जन जागरूकता आंदोलन की शुरुआत की थी।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार ने बदला एक और योजना का नाम, अब तक गहलोत राज की इन योजनाओं के बदले नाम

सरकार कैसे निकालेगी जनाक्रोश का समाधान?

इसमें नागरिकों की बढ़ती भागीदारी यह स्पष्ट संकेत देती है कि यह मुद्दा स्थानीय जनता के लिए कितना महत्वपूर्ण है। आंदोलनकारियों ने शांतिपूर्ण और रचनात्मक तरीकों से अपनी आवाज़ बुलंद की है। अब देखना यह है कि सरकार इस जनाक्रोश का समाधान कैसे निकालती है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान को मिली एक और ट्रेन की सौगात, 6 जिलों से होकर गुजरेगी; इन 10 स्टेशनों पर होगा ठहराव

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilwara / Rajasthan District News: राजस्थान में ‘जिला बचाओ आंदोलन’ ने पकड़ी रफ्तार, सरकार की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.