राजस्थान पत्रिका के पुलिस पब्लिक संवाद कार्यक्रम के तहत सोमवार को प्रतापनगर पुलिस थाने में वरिष्ठ नागरिकों की यह पीड़ा उभर कर आई। उनका कहना था कि साइबर क्राइम पर भी जिले में पुलिस गंभीरता दिखाए और वरिष्ठ नागरिकों का निवेश सुरक्षित करने में सहयोग करें।
संदिग्धों पर हो कार्रवाई वरिष्ठ नागरिक संवाद में लोगों ने बताया कि थाना क्षेत्र के सूने मार्ग एवं औद्योगिक इकाइयों की तरफ जाने वाले रास्तों पर विशेष गश्त की जाए। यहां पुलिस प्रशासन सीसी कैमरे लगाए और सादी वर्दी में पुलिस बल तैनात करें। देर रात को क्षेत्र में संदिग्ध हालात में घुमने वाले लोगों पर सख्ती की जाए।
पार्क नहीं रहे सुरक्षित वरिष्ठ नागरिकों का कहना था कि थाना क्षेत्र के पार्क अब सुरक्षित नहीं रहे, यहां आवारा तत्वों का जमावड़ा रहता है, बाहरी हिस्सों के पार्क में तो शराबी व स्मैकेची के डेरा रहता है। वही मनाही के बावजूद आस पड़ोस के बच्चे पार्क में क्रिकेट व फुटबाल खेलते है, बड़े बुजुर्गों के टोकने पर झगड़ा करतेहै।
इन्होंने वार्ड में किया नवाचार
बापूनगर के वरिष्ठ नागरिकों ने जी,एच, एफ सेक्टर में सुरक्षा को लेकर उनक तरफ से हुए नवाचार की जानकारी दी। उन्होंने बतायाकि क्षेत्र के लोगों ने सोशल मीडिया के साथ ही अपने स्तर पर समूह गठित कर रखे है। इसमें क्षेत्र के चौकीदारों को भी जोड़ रखा है। किसी परिवार को बाहर जाने की स्थिति में सब सतर्क रहते है और चौकीदार फिर वहां की भी चौकसी करता है।
बापूनगर के वरिष्ठ नागरिकों ने जी,एच, एफ सेक्टर में सुरक्षा को लेकर उनक तरफ से हुए नवाचार की जानकारी दी। उन्होंने बतायाकि क्षेत्र के लोगों ने सोशल मीडिया के साथ ही अपने स्तर पर समूह गठित कर रखे है। इसमें क्षेत्र के चौकीदारों को भी जोड़ रखा है। किसी परिवार को बाहर जाने की स्थिति में सब सतर्क रहते है और चौकीदार फिर वहां की भी चौकसी करता है।
साइबर क्राइम के चक्रव्यूह बचें संवाद में प्रतापनगर थाने के उपनिरीक्षक स्वागत पाण्डया ने सभी की बात सुनी, उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में भामाशाहों की मदद से सीसी लगवाए जा रहे है, क्षेत्र के लोगों को भी इसमें सहयोग करना चाहिए, उन्होंने कहा कि यदि किसी को संदिग्ध दिखे तो वह पुलिस को सूचना दे। पार्क में किसी प्रकार से कोई उत्पात मचाता है या मनाही के बावजूद क्रिकेट, फुटबाल आदि खेलता है तो उसके साथ समझाइश करें, नहीं मानें तो फिर पुलिस को सूचना दें। पाण्डया ने साइबर क्राइम को लेकर वरिष्ठजनों को सावचेत किया और किस प्रकार से अपराध का शिकार होने से बचा जा सके, उसके बारे में बताया। उन्होंने आश्वास्त किया कि पुलिस थानों में परिवादियों का मान सम्मान हो थाना डेस्क सहयोग करें ऐसे प्रयास और सुनिश्चित होंगे।
संवाद में ये बोले संवाद में सुभाष शर्मा, दुर्गा लाल बारेठ, नूर इलाही पठान, जगमाल सिंह, निरंजन शर्मा, देवीलाल वैष्णव, अशोक कुमार ब्यावट, धरमचंद जैन, देवेन्द्र अग्रवाल, रविन्द्र कुमार भाटिया, नारायण दत्त शर्मा व दिनेश त्रिवेदी