कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार रात दो मंदिरों को चोरों ने निशाना बनाया। एक मंदिर से दानपात्र और दूसरे से गहने ले गए। इस दौरान एक प्रतिमा को खण्डित भी कर दी। पुलिस ने तीसरी आंख की मदद से बारह घण्टे में राजफाश कर मंगलवार दोपहर दो जनों को चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने एक दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदात कबूल की।
READ: वस्त्रनगरी में गूंजे जय भोले जय भंडारी के जयघोष पुलिस अधीक्षक प्रदीपमोहन शर्मा ने बताया कि शास्त्रीनगर स्थित वन विभाग के सामने दुर्गा माता मंदिर का सोमवार देर रात ताला तोड़कर चोर भगवान के सोने-चांदी के गहने, दानपात्र से नकदी, चांदी का दीपक, लाउडस्पीकर समेत अन्य सामान ले गए। इस दौरान माता की प्रतिमा खण्डित भी कर दी। इसी तरह मंदिर के पीछे काशीपुरी में रिद्दी-सिद्दी गणेश मंदिर को भी चोरों ने निशाना बनाया। यहां चैनल गेट में अंट लगाकर उसे खोलकर अंदर घुस गए।
READ: वेेलेंटाइन डे पर सजे बाजार, युवाओं में सिर चढकर बोल रही खुमारी वहां रखे दानपात्र को बाहर निकाल लाए। कुछ दूरी पर सुनसान जगह ले जाकर उसे तोड़कर नकदी ले गए। सुबह वारदात का पता चलने पर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची। एसपी शर्मा ने बताया कि जनभावनाओं को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारस जैन व पुलिस उपाधीक्षक राजेश मीणा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया। टीम में कोतवाली प्रभारी विवेकसिंह, उपनिरीक्षक राजूराम, राजेन्द्र तोडा, हैड कांस्टेबल सत्यकाम सिंह, सहीराम, सुनील कुमार, कर्णवीरसिंह, सज्जन सिंह को शामिल किया। टीम ने बारह घण्टे में दोनों चोरियों का राजफाश करते हुए चोरी के आरोप में हरिजन बस्ती काशीपुरी निवासी भैरू टांक व विजेन्द्र चन्नाल को गिरफ्तार किया। उनकी निशान देही से मंदिरों से चोरी गए सामान बरामद कर लिए।
दिन में लेते टोह, रात में वारदात प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपितों ने शहर में एक दर्जन से अधिक नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया है। जिनके बारे में गहनता से पूछताछ कर माल बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। यह दोनों दिन में घूमकर रैकी करते थे। सूना मकान, दुकान और मंदिर देखकर रात में वारदात करने पहुंच जाते।
काम ? आया सीसीटीवी पुलिस ने इलाके के सीसी कैमरों को खंगाला। देर रात तक आवाजाही वालों की सूची तैयार की। इस दौरान दोनों संदिग्ध नजर आए। उनको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो घटना कबूल कर ली। गौरतलब है कि शहर को तीसरी आंख को जद में लेने का पुलिस ने युद्धस्तर पर काम चल रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों, हाइवे, शहर को जोडऩे वाले मार्ग, संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाको में जनसहयोग से कैमरे लगाए जा चुके है।