कक्षा 6 से 8 तक जूनियर एवं कक्षा 9 से 12 तक सीनियर विद्यार्थियों की मॉडल प्रतियोगिता होगी। इसमें चयनित विद्यार्थियों के आइडिया को लेकर 18 से 21 नवंबर तक उदयपुर में राज्य स्तरीय मेला लगाया जाएगा। अति. निदेशक राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के कैलाश चन्द्र तेली ने बताया कि जिला स्तरीय विज्ञान मेला में पंजीयन के लिए ऑनलाइन लिंक दिया गया है, लेकिन यदि विद्यार्थी ऑनलाइन लिंक नहीं पूर्ण कर सके हैं तो ऑफलाइन मोड में संबंधित जिले के सीडीईओ से प्रमाणीकरण के बाद मेले में भाग लेने को मंजूरी दी जा सकेगी।