भीलवाड़ा

सरकारी स्कूलों के फिरेंगे दिन, होगी कायापलट

राजस्थान में प्रधानमंत्री खनिज कल्याण कोष के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में और परिवर्तन होगा। इस कोष से जिलों के विभिन्न विद्यालयों कक्षाकक्ष का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खनिज उत्पादक क्षेत्र के विकास के लिए पूरे देश में जिला स्तर पर प्रधानमंत्री खनिज कल्याण कोष की स्थापना की है। The days of government schools will change, there will be a transformation

भीलवाड़ाJun 06, 2023 / 05:04 pm

Narendra Kumar Verma

सरकारी स्कूलों के फिरेंगे दिन, होगी कायापलट

चित्तौडगढ जिले के प्रधानमंत्री खनिज कल्याण कोष से सांसद सी पी जोशी ने कई विद्यालयों के लिए अनुशंसा की है। सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने बताया कि जिले में भी कल्याण कोष से राजकीय विद्यालयों के भवनों की काया पलट हो सकेगी और नए भवन भी मिल सकेंगे। इतना ही नहीं स्कूलों के खेल मैदान विकसित होंगे एवं उपकरण भी मिल सकेंगे। Prime Minister’s Mineral Welfare Fund

चित्तौडगढ पंचायत समिति के राउप्रावि लालजी का खेड़ा कश्मोर, राउमावि मानपुरा में कक्षा कक्ष, नाहरगढ़ में 20 लाख की लागत से प्रार्थना हॉल निर्माण, निम्बाहेड़ा पंस के राउमावि टाई, राउप्रावि भुजियाखेड़ी, राउप्रावि फाचर सोलंकी में राशमी पंस के राउमावि रेवाड़ा, राउमावि सांखली, राबाउमावि रूद में 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा,कपासन पंस के राउमावि सिंहपुर में 20 लाख की लागत से डोम शेड निर्माण कार्य, राउमावि बनाकिया खुर्द में 20 लाख की लागत से खेल मैदान में डोम निर्माण कार्य होंगे।
इसी प्रकार राउमावि रूपाखेड़ी, राउमावि उमंड में 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, भूपालसागर पंस के राउमावि उसरोल , राउमावि भोपालनगर (डाबर) कक्षा कक्ष , राउमावि बबराणा में 20 लाख की लागत से हॉल निर्माण कार्य ,भदेसर पंस के राउमावि धीरजी का खेड़ा में 20 लाख की लागत से प्रार्थना हॉल निर्माण, राउप्रावि भाटों का मिन्नाणा , बेगूं पंस के राउप्रावि महेसरा, राप्रावि हरिपुरा राउप्रावि अनोपपुरा, राउमावि डोराई राउमावि जालमपुरा में 2 कक्षा कक्ष मय बरामदा बनेगा।
जबकि गंगरार पंस के राउप्रावि राज्यास राउमावि चौगावड़ी राउमावि आजोलिया बोरदा के राउमावि बोरदा राउमावि तुम्बड़िया में कक्षाकक्ष मय बरामदा, भैसरोडगढ़ पंस के राउमावि तम्बोलिया कक्षा कक्ष एoं बरामदा, बड़ीसादड़ी स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल में 10 लाख की लागत से बास्केटबॉल कॉर्ट निर्माण, राउमावि सांगरिया, राउमावि नौगावा , राउमावि बोरखेड़ा में 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा, डूंगला पंस के राप्रावि झाड़सादड़ी राउमावि करसाना राउप्रावि बिलोट में 2 कक्षाकक्ष मय बरामदा का निर्माण होगा।

Hindi News / Bhilwara / सरकारी स्कूलों के फिरेंगे दिन, होगी कायापलट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.