scriptतीन स्थानों से दुध व दही के लिए नमूने | Samples for milk and yogurt from three locations in bhilwara | Patrika News
भीलवाड़ा

तीन स्थानों से दुध व दही के लिए नमूने

चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान

भीलवाड़ाJul 14, 2020 / 07:44 pm

Suresh Jain

Samples for milk and yogurt from three locations in bhilwara

Samples for milk and yogurt from three locations in bhilwara

भीलवाड़ा .

चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मंगलवार को तीन स्थानों से दुध, दही के नमूने लिए गए। जांच के लिए इन्हें लैब में भेजा जाएगा।
चिकित्सा विभाग के खाद्य निरीक्षक देवेन्द्र राणावात ने बताया कि मंगलवार को हरणी महादेव रोड़ स्थित गली नम्बर ६ में रहने वाले दूध विक्रेता से दूध का तथा संजय कॉलोनी स्थित कृष्णा डेयरी से घी का नमूना लिया। इसी प्रकार गोल प्याऊ चौराहे स्थित बालाजी लस्सी वाले से केसर युक्त दही का नमूना लिया गया। राणावत ने बताया कि लस्सी में कलर, व सेकरीन की मिलाने की संभावना है। इसका खुलासा जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगा।
………….
शिविर में 154 रोगी लाभान्वित
भीलवाड़ा . गणेश उत्सव प्रबन्ध एवं सेवा समिति और आयुर्वेद परिसर में लगाए गए रसायन चूर्ण शिविर में 154 रोगी लाभान्वित हुए। इसमें 45 साल से ऊपर के रोगियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए चूर्ण वितरित किया। चूर्ण अपना घर वृद्धाश्रम पर भी दिया गया। यह जानकारी समिति अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने दी।
…………..
१५० मास्क वितरित
भीलवाड़ा . भाविप के संस्थापक डॉक्टर सूरज प्रकाश की स्मृति में सुभाष शाखा की ओर से संतोषी माता मन्दिर क्षेत्र व कच्ची बस्ती, छोटी पुलिया के पास मास्क वितरण किए गए। कार्यक्रम प्रभारी शारदा चेचानी ने बताया कि इस मौके पर 150 मास्क वितरित किए। इस दौरान अमन सोमानी, सुनीता नाराणीवाल, कल्पना सोनी, सुनीता शारदा, नीरू सिंघल आदि उपस्थित थी।

Hindi News / Bhilwara / तीन स्थानों से दुध व दही के लिए नमूने

ट्रेंडिंग वीडियो