भीलवाड़ा

बिना अनुमति काटी सड़क, जियो फाइबर पर मामला दर्ज

नगर परिषद ने बिना अनुमति रोड कटिंग करने पर जियो फाइबर के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। कंपनी ने सड़क कटिंग के लिए परिषद को राजस्व भी नहीं चुकाया।

भीलवाड़ाJul 21, 2021 / 09:59 pm

Akash Mathur

Road cut without permission, case filed against Jio Fiber

भीलवाड़ा. नगर परिषद ने बिना अनुमति रोड कटिंग करने पर जियो फाइबर के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। कंपनी ने सड़क कटिंग के लिए परिषद को राजस्व भी नहीं चुकाया।
पुलिस के अनुसार परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी की ओर से रिपोर्ट में कहा गया कि सेशन कोर्ट चौराहे से जेल चौराहे तक जियो फाइबर नेटवर्क कम्पनी बिना स्वीकृति के रोड कटिंग का कार्य कर रही है। इससे परिषद को राजस्व हानि हो रही है। रोड कटिंग करके मलबे को सड़क पर डाला जा रहा है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। हर पल दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। परिषद के दस्ते की ओर से कार्य को रूकवाया गया। लेकिन कम्पनी की ओर से कार्य नहीं रोका गया। इससे सरकारी सम्पति को नुकसान को रहा है। रास्ता भी बाधित हो रहा है। खासतौर से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। कई जाम के हालात बन रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bhilwara / बिना अनुमति काटी सड़क, जियो फाइबर पर मामला दर्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.