पुलिस के अनुसार परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी की ओर से रिपोर्ट में कहा गया कि सेशन कोर्ट चौराहे से जेल चौराहे तक जियो फाइबर नेटवर्क कम्पनी बिना स्वीकृति के रोड कटिंग का कार्य कर रही है। इससे परिषद को राजस्व हानि हो रही है। रोड कटिंग करके मलबे को सड़क पर डाला जा रहा है। इससे राहगीरों को परेशानी हो रही है। हर पल दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है। परिषद के दस्ते की ओर से कार्य को रूकवाया गया। लेकिन कम्पनी की ओर से कार्य नहीं रोका गया। इससे सरकारी सम्पति को नुकसान को रहा है। रास्ता भी बाधित हो रहा है। खासतौर से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। कई जाम के हालात बन रहे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।