इनकी हुई हादसे में मौत जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में बागरिया परिवार के लोग जम्मू-कश्मीर में इन दिनों झाडू बेचने गए हुए हैं। इन्हीें परिवारों में शामिल पालड़ी के पप्पू (40) बागरिया व उसकी बहन नंदू (25) का परिवार झाडू की बिक्री कर वापस सीमेंट से भरे ट्रक में सवार होकर लेह लौट रहे थे। शनिवार शाम लाम्बायूरो में मोड़ पर चालक के नियंत्रण खो देने से ट्रक ( truck accident ) खाई में जा गिरा। दुर्घटना में ( Rajasthan 9 People Died ) पप्पू, उसकी पत्नी प्रेमदेवी (35), पुत्र एक माह का रामस्वरूप, घनश्याम (12) व नंदा (08) तथा पुत्री आशा (5) व पायल (3) तथा पप्पू की बहन नंदूदेवी (25) व नंदू का पुत्र तुलसीराम (2) की बोरियों के नीचे दबने व ऊंचाई से गिरने से मौके पर मौत हो गई। नंदू का पति नया खेड़ा हाल पालड़ी निवासी भैरू गंभीर घायल हो गया। उसे लेह चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र भैरूं की सूचना के आधार पर लेह पुलिस ने परिजनों को भीलवाड़ा में घटना की जानकारी दी। सड़क हादसे में पालड़ी के नौ जनों की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
यह खबरें भी पढ़ें.. रिकार्ड तोड़ रही गर्मी, बरस रहे ‘अंगारे’, पिछले साल से दो डिग्री बढ़ गया तापमान