भीलवाड़ा

रफ्तार ने थामी दो की सांसों की डोर, भादू माताजी के निकट हुआ हादसा

भादू माताजी के निकट सोमवार को तेज रफ्तार के कारण ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो जनों की मौत हो गई।

भीलवाड़ाJan 22, 2018 / 08:01 pm

tej narayan

बागोर पर भादू माताजी के निकट सोमवार को तेज रफ्तार के कारण ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो जनों की मौत हो गई।

माण्डल।
बागोर पर भादू माताजी के निकट सोमवार को तेज रफ्तार के कारण ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो जनों की मौत हो गई। माण्डल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। थानाप्रभारी दिनेश कुमावत के अनुसार नया मेजा निवासी जगदीश तेली (35) अपने दोस्त माण्डल कस्बे के गोपालद्वारा के पास रहने वाने फारूख शेख (24) के साथ बाइक पर बागोर से माण्डल की तरफ आ रहा था। रास्ते में भादू माताजी के निकट मोड के सामने तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने चपेट में ले लिया।
 

READ: उम्र 83 साल, साइकिल पर रोज 20 किमी का सफर, दूसरा वाहन न चलाते और न ही बैठते

 

इससे जगदीश सिर के बल दूर जाकर गिरा जबकि फारूख बाइक के पास ही गिर गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। चालक-खलासी वाहन छोड़कर भाग गए। राहगीरों ने हादसे की सूचना माण्डल पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को मोर्चरी में रखवाया। वहीं ट्रक को जब्त करके थाने लाया गया।
 

READ: फिल्‍म पद्मावत पर प्रतिबंध की मांग को लेकर पेट्रोल की बोतल लेकर युवक 350 फीट उंचे टावर पर चढा

 

मचा कोहराम, अस्पताल के लिए दौड़े ग्रामीण
दुर्घटना की खबर आग की तरह गांव में फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल में जमा हो गए। मेजा सरपंच छोटूसिंह व माण्डल उपसरपंच रमेश बूलिया समेत दोनों समुदायों के लोगों की भीड़ लग गई। परिजनों और रिश्तेदारों के वहां पहुंच जाने से कोहराम मच गया।
 

नही लगने दी भनक
मेजा निवासी जगदीश तेली के परिवार के सदस्य बाहर होने के काण उनके परिवार को भनक नही लगने दी। बड़े भाई राजेन्द्र प्रसाद को ग्रामीण सांत्वना देते रहे। भाई की रिपोर्ट पर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। वही फारूख का विवाह एक वर्ष पूर्व ही हुआ था। समाजजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को ले जाकर शाम को सुपुर्द ए खाक कर दिया।

Hindi News / Bhilwara / रफ्तार ने थामी दो की सांसों की डोर, भादू माताजी के निकट हुआ हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.