भीलवाड़ा

नाकाबंदी तोड़कर भाग रही कार ने डीएसपी की गाडी को मारी टक्कर

शहर में गुरुवार देर रात लग्जरी कार चालक ने दो स्थानों पर नाकेबंदी तोड़ दी।

भीलवाड़ाDec 29, 2017 / 02:18 pm

tej narayan

शहर में गुरुवार देर रात लग्जरी कार चालक ने दो स्थानों पर नाकेबंदी तोड़ दी। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक शहर ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उनके वाहन को भी टक्कर मार कर भाग गया।

भीलवाडा।
शहर में गुरुवार देर रात लग्जरी कार चालक ने दो स्थानों पर नाकेबंदी तोड़ दी। इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक शहर ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उनके वाहन को भी टक्कर मार कर भाग गया। पुलिसकर्मियों ने पीछा कर वाहन चालक को रोक लिया। चालक नशे में धुत था। उसके खिलाफ कोतवाली थाने में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और पुलिसकर्मियों पर हमले के प्रयास का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया।
 

READ: ट्रांजिट पास लागू होने से पहले ही विरोध, खनिज उद्योग पर पड़ेगी दोहरी मार

 

कोतवाली प्रभारी वृद्धिचंद गुर्जर ने बताया कि शास्त्रीनगर की ओर से रात में तेज रफ्तार में लग्जरी कार आने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर बड़ला चौराहे पर शहर पुलिस उपाधीक्षक राजेश मीणा ने वाहन को रोकने का प्रयास किया।
चालक नाकेबंदी तोड़कर डीएसपी की गाड़ी को टक्कर मारता हुआ आगे बढ़ गया। इस पर उसे भीमगंज थाना पुलिस की चेतक ने तेजाजी चौक में रोकने का प्रयास किया तो वहां से भी वह आगे बढ़ गया।
 

READ: Talk Show : सड़क-नाली ही विकास नहीं, इंडस्ट्री भी चले

 

मंगल पांडे सर्किल पर नाकेबंदी तोड़ दी गई। उसके बाद पीछे लगी पुलिस ने उसे अहिंसा सर्कल के निकट रोक लिया। चालक नशे में धुत था। पूछताछ में उसने अपना नाम भादू निवासी प्रशांत कुमार शर्मा बताया। डीएसपी के चालक की ओर से आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
 

रात 10 बजे बाजार बंद कराने पर कलक्टर और एसपी तलब
लोक अदालत में शहर में रात दस बजे बाजार बंद करने के मामले में गुरुवार को बहस हुई। अदालत ने बहस के बाद जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक को समन जारी कर 16 जनवरी को कोर्ट में तलब किया है। परिवादी राजू डीडवानिया ने इस सम्बंध में परिवाद अदालत में दायर किया था। जिसमें बताया गया था कि महाराष्ट्र में चौबीस घण्टे प्रतिष्ठान खोलने का निर्णय ले रखा है। इससे आमजन को परेशानी नहीं हो रही। जबकि भीलवाड़ा में रात दस बजे बाद बाजार बंद करवा दिए जाते है।

Hindi News / Bhilwara / नाकाबंदी तोड़कर भाग रही कार ने डीएसपी की गाडी को मारी टक्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.