भीलवाड़ा

ट्रक पलटने लगा वह बचने के लिए कूदा तो उसी के नीचे दबा,  वाहन में सवार लोगों के नहीं आई खरोंच तक

ट्रक पलट कर चट्टान से टकरा कर रूक गया, लेकिन पलटी खाने से उसके नीचे दबकर खलासी की मौत हो गई

Dec 23, 2017 / 10:24 pm

tej narayan

1/7

कहते हैं मौत कभी कहकर नहीं आती। भले ही कितना बचाव कर लिया जाए। कुछ एेसा ही हुआ शनिवार को काछोला क्षेत्र में। पहाड़ी पर मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलटने लगा तो खलासी मौत को सामने देखकर बचाव के लिए कूद गया। लेकिन मौत उसका इंतजार कर रही थी।

2/7

मिनी ट्रक पलट कर चट्टान से टकरा कर रूक गया, लेकिन पलटी खाने से उसके नीचे दबकर खलासी की मौत हो गई। जबकि वाहन में सवार चालक समेत तीन जनों को खरोंच तक नहीं आई।

3/7

जबकि वाहन में सवार चालक समेत तीन जनों को खरोंच तक नहीं आई। काछोला थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा कर मृतक के परिजनों को सूचना दी। उनके आने के बाद रविवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

4/7

थानाप्रभारी राजेन्द्रसिंह ने बताया कि मिनी ट्रक जयपुर से आ रहा था। वह आमल्दा क्षेत्र में माइंस से काला ऑयल खरीदने के लिए आया था और राजगढ़ की ओर जाना था।

5/7

लेकिन चालक रास्ता भटक गया और आमल्दा मार्ग से चंवलेश्वर पाश्र्वनाथ की पहाड़ी वाले मार्ग पर चला गया। चंवलेश्वर मंदिर सड़क मार्ग से गुजरने के दौरान मिनी ट्रक अनियंत्रित हो गया।

6/7

मिनी ट्रक के पलटकर खाई गिरने के डर से खलासी दीपकसिंह राजपूत (23) कूद गया। इस बीच मिनी ट्रक पलटी खा गया और दीपक उसके नीचे दब गया।

7/7

संयोग से मिनी ट्रक चालक समेत उसमें बैठे तीन जने बाल-बाल बच गए। सूचना पर काछोला पुलिस वहां पहुंची और ड्रम हटाकर देखा तो उसके नीचे खलासी मृत हालत में मिला।

Hindi News / Photo Gallery / Bhilwara / ट्रक पलटने लगा वह बचने के लिए कूदा तो उसी के नीचे दबा,  वाहन में सवार लोगों के नहीं आई खरोंच तक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.