READ: भूखण्ड पर स्थापित की प्रतिमा, सांगरिया में गरमाया माहौल चौकी प्रभारी साबिर मोहम्मद ने बताया कि भीलवाड़ा की तरफ से आ रहे ट्रेलर चालक ने चौराहे के समीप रोड क्रोस कर रहे मिनी ट्रक को टक्कर मारी, जिससे मिनी ट्रक पलट गया। इस दौरान सर्विस लाइन वाले मार्ग पर एक खड़े कन्टेनर को टक्कर मारी। कन्टेनर ने समीप खड़ी स्कूल बस को चपेट में ले लिया। जिससे वह ढाबे में जा घुसी। पूरे घटनाक्रम में कोई जनहानि नहीं हुई। ट्रेलर चालक मौका देख गाड़ी को छोड़ कर भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने क्रेन व लोडर वाहनों की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से जब्त कर लिया गया।
READ: कोठारी नदी में अवैध बजरी खनन, पुलिस व खनिज विभाग ने तीन ट्रैक्टर ट्राली किए जब्त दिन ढलते ही बजरी माफिया सक्रिय जिले में दिन ढलते ही बजरी माफिया सक्रिय हो जाते हैं, जो अगले दिन सुबह होने तक सक्रिय रहते हैं। शाम को बजरी खनन के बाद रात को सप्लाई का काम करते हैं। हमीरगढ पुलिस ने रविवार देर रात में गश्त के दोरान अवैध रूप से बजरी लेकर जा रही एक ट्रक पकड़ कर मुकदमा दर्ज किया और खान विभाग के सुपुर्द किया। थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने बताया कि रात अवैध रूप से बनास नदी से बजरी दोहन कर ले जाने के मामले में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें दिवान नारायणलाल , दिवान प्रमोद कुमार , सिपाही बलराम व पप्पुलाल के नैतृत्व में टीम का गठन किया तथा कान्याखेडी चोराहे पर नाकाबंदी के दौरान नदी की तरफ से आ रहे ट्रक को रोका गया।