भीलवाड़ा

Road Accident: परीक्षा देने जा रही छात्रा की दर्दनाक मौत, शव के बगल में बैठकर फूट-फूट कर रोती रही दोस्त

Bhilwara Road Accident : राष्ट्रीय राजमार्ग रास पर मांडल जाने वाले मोड़ पर सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रही छात्राओं को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया।

भीलवाड़ाJul 22, 2024 / 05:18 pm

Supriya Rani

भीलवाड़ा. राष्ट्रीय राजमार्ग रास पर मांडल जाने वाले मोड़ पर सड़क हादसे में परीक्षा देने जा रही छात्राओं को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई व एक अन्य घायल हो गई जिनको उपचार के लिए महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वही क्षत विक्षप्त शव को मांडल मोर्चरी में रखा गया। पुलिस के अनुसार कस्बे के रूपी देवी कन्या महाविद्यालय की छात्राएं भीलवाड़ा परीक्षा देने जा रही थी जिसको अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया।
बूंदी जिले के मोतीपुरा निवासी कृष्णा (22) आतमराम मीणा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं निमोदा वार्ड नम्बर 2 निवासी खुश्बू कुमारी (22) द्वरिकी लाल मीणा गम्भीर घायल बताई जा रही है। पुलिस ने छात्राओं के परिजनों से सम्पर्क कर रही है ।
यह भी पढ़ें

Public Holiday : अगस्त में केवल 1 दिन की छुट्टी लेकर 5 दिन का कर सकते हैं Holiday Plan, जानें कैसे

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilwara / Road Accident: परीक्षा देने जा रही छात्रा की दर्दनाक मौत, शव के बगल में बैठकर फूट-फूट कर रोती रही दोस्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.