डाइट ने जिले के सरकारी स्कूलों में आठवीं बोर्ड 9 से 22 मार्च तक कराई। जिले के 249 केंद्रों पर 38091 परीक्षार्थी नामांकित थे। 37, 265 परीक्षा में बैठे तथा 826 अनुपस्थित रहे। इनमें निजी व सरकारी दोनों स्कूलों के विद्यार्थी शामिल हैं। इस वर्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परिणाम जारी किया। बोर्ड से परिणाम जारी करते संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी व डाइट प्राचार्य को सूचना दी है।
बोर्ड से जिले का अलग से परिणाम जारी नहीं किया गया। विद्यार्थियों ने बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन परिणाम देखा। इधर, जिले के अधिकारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सम्पर्क में हैं।