राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से घोषित 12वीं कक्षा के वाणिज्य व विज्ञान वर्ग के परिणाम में हमारे विद्यार्थियों ने गत साल की तुलना में अच्छी बढ़त ले ली है। गत साल जो रैंक थी, उनमें अच्छा सुधार हुआ है। इस बार वर्ष 2018 में विज्ञान वर्ग का परीक्षा परिणाम 88.77 फीसदी रहा है। जबकि वाणिज्य का परीक्षा परिणाम इस साल 95. 57 फीसदी रहा है। इस बार गत साल की तुलना दोनों में अच्छा परिणाम रहा है। हालांकि बोर्ड ने इस बार भी कोई मेरिट जारी नहीं की है।
रिजल्ट घोषित, यहां चेक करें परिणाम विज्ञान में गत साल परीक्षा परिणाम 87.33फीसदी था, जबकि वाणिज्य वर्ग में 87.75 फीसदी परिणाम रहा। हालांकि जिले में कई स्टूडेंट्स ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए है। दोनों ही वर्ग में सुधार हुआ है। विज्ञान में 21वें नंबर से भीलवाड़ा सातवें नंबर पर आया, जबकि वाणिज्य में 33वें नंबर से सातवें नंबर पर आ गया है। दोनों ही वर्ग में बेटियों ने बाजी मार ली है।
दोनों ही वर्ग में बेटियों ने मार ली बाजी 12वीं कक्षा के वाणिज्य व विज्ञान वर्ग के परिणाम में हमारे विद्यार्थियों ने गत साल की तुलना में अच्छी बढ़त ले ली है। गत साल जो रैंक थी, उनमें अच्छा सुधार हुआ है। दोनों ही वर्ग में बेटियों ने बाजी मार ली है।
विज्ञान में प्रदेश में 21वें से सातवें नंबर पर आए विषय वर्ष 2017 वर्ष 2018 विज्ञान 87.33 88.77 प्रदेश में स्थान 21 वें से सातवां वाणिज्य में थे सबसे पिछड़े अब 12 वें नंबर पर
विषय वर्ष 2017 वर्ष 2018 वाणिज्य 71.75 92.57 प्रदेश में स्थान 33वें 12वें जिले में वाणिज्य में यह रहा परिणाम परीक्षार्थी शामिल: 1023 प्रथम श्रेणी: 404 द्वितीय श्रेणी: 455
तृतीय श्रेणी: 88 कुल पास: 947 प्रतिशत: 92.57 वाणिज्य में बेटों की स्थिति कुल परीक्षार्थी: 673 प्रथम:228 द्वितीय: 310 तृतीय: 72 प्रतिशत: 90.64 बेटियों की स्थिति
कुल परीक्षार्थी: 350 प्रथम:176 द्वितीय: 145 तृतीय: 16 प्रतिशत: 96.29 विज्ञान में यह रहा परिणाम परीक्षार्थी शामिल: 3766 प्रथम श्रेणी: 2058 द्वितीय श्रेणी: 1259
तृतीय श्रेणी: 06 कुल पास: 3343 प्रतिशत: 88.77 विज्ञान में बेटों की स्थिति
कुल परीक्षार्थी: 2372 प्रथम: 1149 द्वितीय: 858 तृतीय: 04 प्रतिशत: 85.58 बेटियों की स्थिति
कुल परीक्षार्थी: 2372 प्रथम: 1149 द्वितीय: 858 तृतीय: 04 प्रतिशत: 85.58 बेटियों की स्थिति
कुल परीक्षार्थी: 1394 प्रथम: 909 द्वितीय: 401 तृतीय: 02 प्रतिशत: 94.19