भीलवाड़ा

दिव्यांगता को मात देकर जिनिशा ने 10वीं बोर्ड के सभी विषयों में हासिल किए 100 में से 100 अंक, माता-पिता हुए गौरवांवित

Rajasthan 10th CWS Result 2024 : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से दसवीं बोर्ड सीडब्ल्यूएस परीक्षा परिणाम में आसींद निवासी जिनिशा कोठारी ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है।

भीलवाड़ाJun 07, 2024 / 12:50 pm

Supriya Rani

RBSE 10 Topper in CWS Category Jinisha Kothari : राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से दसवीं बोर्ड सीडब्ल्यूएस परीक्षा परिणाम में आसींद निवासी जिनिशा कोठारी ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर माता-पिता और विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिनिशा ने बताया कि मैंने घर पर रहकर शारीरिक दुविधाओं को मात देते हुए मैंने आज यह परिणाम हासिल किया है। आसींद कस्बे के कृष्णा पब्लिक स्कूल में दसवीं कक्षा की छात्रा है। जिनिशा ने सभी विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। माता-पिता पद्मा देवी और पूनम चंद कोठारी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं।

जिनिशा की सफलता उन सभी दिव्यांग बच्चों के लिए प्रेरणा है जो अपनी शिक्षा और जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं तथा उनका दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत निश्चित रूप से उन्हें भविष्य में भी सफलता दिलाएंगे। वही वही जिनिशा ने बताया कि वो 4 से 5 घंटे रोजाना पढ़ाई करती थी एवं आगे जाकर अध्यापक बनना चाहती है। स्कूल निदेश मनोहर सिंह चुंडावत ने बताया कि छात्रा जिनिशा कोठारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सभी विषयों में 100 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आशा सैनी, शांता जैन, कृष्णा राठौड़, घनश्याम वैष्णव, राकेश जीनगर, कोमल हरवानी, हिमांशी सिंह, सीमा शर्मा, विद्यालय समिति अध्यक्ष ज्ञानचंद हरवानी सहित अन्य स्टाफ ने जिनिशा का मुंह मीठा कराया।

यह भी पढ़ें

महज 24 घंटे के अंदर राजस्थान के मौसम में बड़ा बदलाव होना तय, आधा दर्जन जिलों में 3-4 दिन अंधड़ के साथ तेज बारिश, IMD Alert जारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilwara / दिव्यांगता को मात देकर जिनिशा ने 10वीं बोर्ड के सभी विषयों में हासिल किए 100 में से 100 अंक, माता-पिता हुए गौरवांवित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.