भीलवाड़ा

जाको राखे साइयां… ट्रेलर की टक्कर से बुरी तरह पिचक गई कार, लेकिन हो गया ये ‘चमत्कार’

Rajasthan Road Accident: ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’। यह कहावत राजस्थान के जहाजपुर में उस वक्त चरितार्थ हुई, जब ट्रेलर की चपेट में आने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

भीलवाड़ाOct 17, 2024 / 11:21 am

Anil Prajapat

Bhilwara Road Accident: जहाजपुर। ‘जाको राखे साइयां मार सके ना कोय’। यह कहावत राजस्थान के जहाजपुर में उस वक्त चरितार्थ हुई, जब ट्रेलर की चपेट में आने से कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। लेकिन, गनीमत रही कि कार चालक व एक अन्य व्यक्ति घटना में बाल बाल बच गए। दरअसल, जहाजपुर परशुराम सर्किल के समीप गलत दिशा में आ रहा ट्रेलर अनियंत्रित होकर परशुराम सर्किल पर पलट गया और कार को अपनी चपेट में ले लिया।
जहाजपुर थाना प्रभारी नरपत राम बाना ने बताया कि बीती देर रात गलत दिशा से आ रहा ट्रेलर नेशनल हाईवे 148 डी पर परशुराम सर्किल पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ट्रेलर की चपेट में आने से कार में सवार चेतन कुमार पिता मोहन लाल रेगर, दुर्गा लाल उर्फ पप्पू लाल पिता देबी लाल रेगर निवासी जहाजपुर घायल हो गए। जिन्हें जहाजपुर चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत सामान्य बताई गई। ट्रेलर शाहपुरा की ओर से आ रहा था।

इसलिए गलत दिशा से आया ट्रेलर

ट्रेलर चालक ने बताया कि ड्राइवर साइड में बजरी भरने वाले तरबूज की लंबी कतार लगी हुई थी। इसलिए दूसरी साइड खाली होने से ट्रेलर को गलत दिशा में ले लिया लेकिन अचानक सामने से कार आ जाने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर पलट गया।
यह भी पढ़ें

कूद रही हूं… कूद रही हूं… हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद युवती ने पुलिया से लगाई छलांग

जाम के कारण नहीं दिखते सामने से आ रहे वाहन

स्वस्ति धाम से आगे बजरी का कांटा होने से चालक बजरी भरने के लिए अपने वाहनों को सड़क किनारे खड़ा कर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। ऐसा करने से 2 से 3 किलोमीटर का लंबा जाम सड़क के किनारे लग जाता है। जिसके चलते सामने से आने वाला वाहन दिखाई नहीं देता है। इसके कारण यह हादसा घटीत हुआ गनीमत रही कि हादसे में जन हानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें

लव अफेयर या कुछ और… सड़क किनारे मिला जीजा-साली का शव, इलाके में फैली सनसनी

Hindi News / Bhilwara / जाको राखे साइयां… ट्रेलर की टक्कर से बुरी तरह पिचक गई कार, लेकिन हो गया ये ‘चमत्कार’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.