वहीं सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकॉर्ड बीजेपी के दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे के नाम है। 2014 के लोकसभा के बीड उप चुनाव में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। मुंडे ने 6 लाख 96 हज़ार 321 मतों से जीत हासिल की थी। सबसे ज्यादा वोटों से जीत के मामले में प्रीतम मुंडे के अलावा सीपीआई-एम के नेता स्वर्गीय अनिल बसु, पूर्व पीएम स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव और लोजपा के रामविलास पासवान भी शामिल हैं। ऐसे में अब राजस्थान के बहेड़िया दूसरी बड़ी जीत के अंतर से जीतने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।
राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2014 के परिणाम दोहराते नज़र आ रहे हैं। यहां अब तक मिले ताज़ा रुझानों में सभी 25 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है। ख़ास बात ये है कि लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना के सामने आये रुझानों में राजस्थान में भाजपा के कम से कम 15 उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवारों से एक लाख से अधिक मतों से आगे हैं।
चित्तौडगढ से सांसद सी पी जोशी दो लाख से अधिक , अलवर से बालकनाथ एक लाख बीस हजार, जालोर से देवजी पटेल एक लाख चालीस हजार, बाडमेर से कैलाश चौधरी एक लाख, चुरू से राहुल कस्वां एक लाख 30 हजार मतों से बढत बनायी है। जयपुर ग्रामीण से केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह भी लाख का आंकडा छूने में सफल हो गए है।