scriptराजस्थान के सुभाष बहेड़िया की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी को भी छोड़ा पीछे | Rajasthan Bhilwara BJP candidate Subhash baheria record win | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान के सुभाष बहेड़िया की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी को भी छोड़ा पीछे

Rajasthan Bhilwara BJP candidate Subhash baheria record win

भीलवाड़ाMay 23, 2019 / 01:54 pm

Nakul Devarshi

Rajasthan Bhilwara BJP candidate Subhash baheria record win
भीलवाड़ा।

राजस्थान के भीलवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेड़िया ने अब तक की दूसरी सबसे बड़ी चुनाव जीत दर्ज़ की है। अब तक हुई काउंटिंग में बहेड़िया ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के रामपाल शर्मा को छह लाख दस हजार मतों से हराया। यह जीत रिकार्ड जीत रही। जीत का ये फासला 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वडोदरा सीट से जीत के अंतर से भी ज़्यादा है। गौरतलब है कि भीलवाड़ा में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी सुभाष बहेडिय़ा व कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा के बीच है। अधिकृत घोषणा वीपीपेट मशीनों से मिलान के बाद की जाएगी। वे शुरूआती दौर से ही बढ़त बनाए हुए थे और हर राउंड में आगे रहे।
लोकसभा में चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पटाखे छोड़े शुरू कर दिए। पूरे जिले में माहौल दिवाली जैसा नजर आने लगा। भाजपा कार्यकर्ता मारे खुशी के नाचने लगे। बहेड़िया ने जीत की कामना को लेकर सुबह रीको क्षेत्र में स्वास्तिक फैक्ट्री स्थित शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर अभिषेक किया। इधर जिले के मांडलगढ़, काछोला, करेड़ा, जहाजपुर, शाहपुरा, गुलाबपुरा में भाजपा की जीत पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। जगह—जगह जुलूस निकाला गया।
बहेड़िया ने पीएम मोदी को भी पीछे छोड़ा

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वडोदरा सीट से रिकॉर्ड जीत हासिल की थी। तब उन्होंने कांग्रेस के मधुसुदन मिस्त्री को 5,70, 128 वोटों से हराया था। मोदी को 8,45,464 लाख वोट मिले थे। मधुसुदन मिस्त्री को 2,75,336 मिले थे।

वहीं सबसे बड़े अंतर से जीत का रिकॉर्ड बीजेपी के दिग्गज नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी प्रीतम मुंडे के नाम है। 2014 के लोकसभा के बीड उप चुनाव में उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था। मुंडे ने 6 लाख 96 हज़ार 321 मतों से जीत हासिल की थी। सबसे ज्यादा वोटों से जीत के मामले में प्रीतम मुंडे के अलावा सीपीआई-एम के नेता स्वर्गीय अनिल बसु, पूर्व पीएम स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव और लोजपा के रामविलास पासवान भी शामिल हैं। ऐसे में अब राजस्थान के बहेड़िया दूसरी बड़ी जीत के अंतर से जीतने की ओर आगे बढ़ रहे हैं।

राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2014 के परिणाम दोहराते नज़र आ रहे हैं। यहां अब तक मिले ताज़ा रुझानों में सभी 25 सीटों पर भाजपा प्रत्याशियों ने बढ़त बनाई हुई है। ख़ास बात ये है कि लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना के सामने आये रुझानों में राजस्थान में भाजपा के कम से कम 15 उम्मीदवार अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवारों से एक लाख से अधिक मतों से आगे हैं।
इसी तरह से केन्द्रीय मंत्री पाली से पी पी चौधरी, जोधपुर से गजेन्द्रसिंह शेखावत, झालावाड से सांसद दुष्यंत सिंह, राजसमंद से दिया कुमारी, उदयपुर से अर्जुनलाल मीणा, गंगानगर से निहालचंद मेघवाल, अजमेर से भागीरथ चौधरी एक लाख से अधिक मतों से आगे चल रहे है।

चित्तौडगढ से सांसद सी पी जोशी दो लाख से अधिक , अलवर से बालकनाथ एक लाख बीस हजार, जालोर से देवजी पटेल एक लाख चालीस हजार, बाडमेर से कैलाश चौधरी एक लाख, चुरू से राहुल कस्वां एक लाख 30 हजार मतों से बढत बनायी है। जयपुर ग्रामीण से केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह भी लाख का आंकडा छूने में सफल हो गए है।

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान के सुभाष बहेड़िया की ऐतिहासिक जीत, PM मोदी को भी छोड़ा पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो