भीलवाड़ा

जेष्ठ माह में दिखाई देने लगी सावन की डोकरियां, प्री मानसून से जिले में बरसी राहत

मानसून आया नहीं इससे पूर्व ही इस बार खेतों में सावन की डोकरियां नजर आने लगी है

भीलवाड़ाJun 10, 2018 / 08:03 pm

tej narayan

rain in bhilwara

भीलवाड़ा।
मानसून आया नहीं इससे पूर्व ही इस बार खेतों में सावन की डोकरियां नजर आने लगी है। लोगों को बारिश का बेसब्री से इंतजार है। खेतों में श्रावण मास में दिखाई देने वाले सावन की ड़ोकरियां अभी से खेतों में दिखाई देने लगी है। जबकि वर्तमान में ज्येष्ठ माह चल रहा हैं।
 

READ: खबर का असर: स्वच्छता प्लेट लगाने के नाम पर अब नहीं कटेगी जनता की जेब, काम रोका, संबंधित एनजीओ के खिलाफ जांच शुरू


कस्बे के सवाईपुर क्षेत्र के निकटवर्ती ढ़ेलाणा गांव में सांवरमल वैष्णव के खेत पर सावन की डोकरी दिखाई दी। भीषण गर्मी के बाद दो दिन से प्री मानसून की बारिश से लोगों को राहत दी है। रविवार को भी जिले में कई जगहों पर बारिश हुई है।
 

READ: जानिए दो साल तक के बच्चों को किस तरह की दें परवरिश, पुनर्वास एवं परामर्श मनोवैज्ञानिक ने दिए बच्चों को लालन पालन के टिप्स

 

जिले में कई जगहों पर सक्रिय प्री मानसून
जिले में प्री मानसून दूसरे दिन रविवार को भी सक्रिय रहा। कई जगहों पर दोपहर बाद मौसम के मिजाज बदले एवं बारिश शुरू हुई। जिले के करेड़ा, आकोला, सवाईपुर, बड़लियास व दौलतगढ़ क्षेत्र में बारिश से सड़क परर पानी बह गया।
जानकारी के अनुसार करेड़ा में दोपहर बाद आसमान में काले बादल छा गए तथा तेज हवा के साथ अंधड़ शुरू हुआ। इसके बाद बारिश शुरू हुई। आकोला क्षेत्र में करीब 20 मिनट तक बारिश का दौर जारी रहा। बडलियास मे हल्की बूंदाबांदी शुरू हुई वहीं तेज बादलों की गडगडाहट के साथ बिजली कड़की। दौलतगढ़ कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में दोपहर बाद अचानक अंधड़ के साथ बारिश हुई। जिससे गर्मी से राहत मीली मौसम खुशनुमा हुआ। वहीं तेज हवाओं के साथ लगभग15 मिनट तक बारिश हुई, जिससे सड़कों पर पानी बह गया।
गंगापुर कस्बे में दूसरे दिन भी रविवार शाम बारिश हुई। दिनभर तेज गर्मी के बाद शाम अचानक काले बादल छाने के साथ ही बारिश हुई। बारिश के चलते सड़कों पर पानी बहने लग गया। बारिश होने से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
 

Hindi News / Bhilwara / जेष्ठ माह में दिखाई देने लगी सावन की डोकरियां, प्री मानसून से जिले में बरसी राहत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.