भीलवाड़ा

सोडियास के दो घरों में दबिश, सात ड्रमों से 1300 लीटर पेट्रोल जब्त

कोटड़ी पुलिस और रसद विभाग ने अवैध भण्डारण की आशंका पर सोडियास गांव में मंगलवार को दो घरों में दबिश दी। जहां सात ड्रमों में रखे १३०० लीटर पेट्रोल जब्त किया। रसद विभाग ने ईधन में मिलावट की आशंका पर सेम्पल लिए, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भीलवाड़ाJul 13, 2021 / 11:20 pm

Akash Mathur

Raid in two houses of Sodias, 1300 liters of petrol seized from seven

भीलवाड़ा. कोटड़ी पुलिस और रसद विभाग ने अवैध भण्डारण की आशंका पर सोडियास गांव में मंगलवार को दो घरों में दबिश दी। जहां सात ड्रमों में रखे १३०० लीटर पेट्रोल जब्त किया। रसद विभाग ने ईधन में मिलावट की आशंका पर सेम्पल लिए, जिसे जांच के लिए भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थानाप्रभारी राजकुमार नायक को मुखबिर से सूचना पर सोडियास गांव में राजू सुवालका व रघुनाथसिंह के घर पर दबिश दी। जहां दोनों के घरों में ड्रमों में अवैध रूप से पेट्रोल भरा मिला। रसद विभाग से प्रर्वतक निरीक्षक अमरेन्द्र मिश्र मौके पर पहुंचे। विभाग ने राजू के मकान से तीन ड्रमों में ५३० लीटर तथा रघुनाथसिंह के मकान से चार ड्रमों में कुल ७७० लीटर पेट्रोल सीज किया। ड्रमों को सीज करके कोटड़ी थाने लाया गया। रसद विभाग ने सीज किए ड्रमों में से सेम्पल लिए है। जिसे जांच के लिए लेबोरेट्री भेजा जाएगा। सीआई नायक ने बताया कि कोई भी बिना लाइसेंस के पेट्रोलियम पदार्थ का भण्डारण नहीं कर सकता। पुलिस को आशंका है कि गृहस्वामी छोटे-छोटे किराणों की दुकानों पर पेट्रोल सप्लाई करते है। पुलिस भी मामले की जांच कर रही है।

Hindi News / Bhilwara / सोडियास के दो घरों में दबिश, सात ड्रमों से 1300 लीटर पेट्रोल जब्त

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.