रबी का ऋण 31 तक कराना होगा जमा
एक सितम्बर से 7 प्रतिशत ब्याज व 2 प्रतिशत दण्डनीय ब्याज


रबी का ऋण 31 तक कराना होगा जमा
भीलवाड़ा।
केन्द्रीय सहकारी बैंक (सीसीबी) ने वर्ष 2020 में 1 लाख 17 हजार 67 किसानों को 396.18 करोड का अल्पकालीन रबी फसल ऋण दिया था, जिसे जमा कराने की आखिरी तिथि 31 अगस्त है। अल्पकालीन फसली ऋण में से 17.92 करोड रुपए बकाया है।
प्रबन्ध संचालक अनिल काबरा ने बताया कि बकाया ऋणी काश्तकार अपना ऋण ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक से सम्पर्क कर 31 अगस्त से पूर्व जमा करावा दें। 1 सितम्बर के बाद बकाया राशि पर केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से देय ब्याज अनुदान प्राप्त नहीं होने से ऋण वितरण की दिनांक से 7 प्रतिशत ब्याज लिया जाएगा। अवधिपार ऋण होने से 2 प्रतिशत दण्डनीय ब्याज भी लिया जाएगा।
काबरा ने बताया कि मृतक काश्तकारो का बकाया ऋण उनके वारिसो द्वारा निर्धारित तिथि से पूर्व जमा करवाकर ब्याज अनुदान का लाभ लिया जा सकता हैं। यदि कोई काश्तकार बाहर है तो भी उनके परिजनों द्वारा निर्धारित तिथि से पूर्व बकाया ऋण राशि जमा करा ब्याज अनुदान का लाभ ले सकते हैं। बैंक खरीफ 2021 के लिए निर्धारित 400 करोड के अल्पकालीन फसली ऋण के मुकाबले अब तक 427.35 करोड रुपए का ऋण बांट चुका।
Hindi News / Bhilwara / रबी का ऋण 31 तक कराना होगा जमा