परीक्षार्थियों को आवंटित परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय पर ही प्रवेश की अनुमति दी गई। गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल फोन, ब्लू टूथ डिवाइस एवं स्मार्ट वाच आदि प्रतिबंधित रहे। पूरी जांच के बाद ही परीक्षार्थियों केंद्र में प्रवेश करने दिया गया। परीक्षा के सफल संचालन व कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा नकल आदि की रोकथाम के लिए तीन उड़नदस्ते गठित किए गए, जिनमें पुलिस प्रशासन व शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल थे। वहीं प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो-दो पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए। परीक्षार्थियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया।