scriptदो सिपाहियों की हत्या करने वाला इनामी आरोपी चित्तौडग़ढ़ जेल से गिरफ्तार | Prize accused who killed two constables arrested from Chittorgarh jail | Patrika News
भीलवाड़ा

दो सिपाहियों की हत्या करने वाला इनामी आरोपी चित्तौडग़ढ़ जेल से गिरफ्तार

जिले के रायला और कोटड़ी थाने में दो सिपाहियों की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपए का ईनाम आरोपी रमेश विश्नोई ऊर्फ रमेश भानिया को गुरूवार को चित्तौडग़ढ़ जेल से भीलवाड़ा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर लिया।

भीलवाड़ाAug 05, 2021 / 11:07 pm

Akash Mathur

Prize accused who killed two constables arrested from Chittorgarh jail

Prize accused who killed two constables arrested from Chittorgarh jail

भीलवाड़ा. जिले के रायला और कोटड़ी थाने में दो सिपाहियों की गोली मारकर हत्या के मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपए का ईनाम आरोपी रमेश विश्नोई ऊर्फ रमेश भानिया को गुरूवार को चित्तौडग़ढ़ जेल से भीलवाड़ा पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार कर लिया। उसे शुक्रवार को अदालत में पेश करके रिमाण्ड पर लिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के अनुसार रमेश विश्नोई के खिलाफ वर्ष-२०११ में कपासन थाने में डोडा चूरा तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। मामले में गैरहाजिर होने के कारण गत ३१ जुलाई को यहां एनडीपीएस न्यायालय में उसकी जमानत जब्त हो गई थी। मामले में आरोपी ने बुधवार को चित्तौड़गढ़ स्थित एनडीपीएस न्यायालय संख्या एक में आत्मसमर्पण कर दिया था। उसे अदालत ने जेल भेज दिया था। भीलवाड़ा पुलिस ने उसे प्रोडक्शन वारंट से हिरासत में लेने के लिए अदालत में प्रार्थना पत्र लगाया था। चित्तौडग़ढ़ न्यायालय के आदेश पर उसे प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार करके भीलवाड़ा लाया गया। उसकी कोटड़ी में सिपाही ओकार रायका की हत्या के दर्ज मामले में गिरफ्तारी दर्शाई गई।
कुछ दिन रहा फौजी के साथ, फिर हिसार में काटी फरारी
पूछताछ में आरोपी रमेश ने बताया कि वारदात के बाद कुछ दिन तक वह राजू फौजी के साथ रहा। उसके बाद वह हिसार में गोदाम में छिपा रहा। वहां उसे शराब माफिया ने शरण दी थी। पुलिस से बचने के लिए उसने मोबाइल रखना छोड़ दिया था। पुलिस मुख्यालय ने आरोपी पर तीन दिन पहले ही एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

Hindi News / Bhilwara / दो सिपाहियों की हत्या करने वाला इनामी आरोपी चित्तौडग़ढ़ जेल से गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो