भीलवाड़ा

Bhilwara News: इस मासूम का क्या गुनाह, जन्म के बाद ही मां ने ठुकराया, ठंड में धूजती रही, 36 घंटों में जिंदगी की जंग हारी

मासूम बच्ची का वजन 1 किलो 190 ग्राम था। वह ठंड में ठिठुर रही थी। उपचार के दौरान बच्ची को बचाया नहीं जा सका।

भीलवाड़ाDec 11, 2024 / 11:09 am

Rakesh Mishra

प्रतीकात्मक तस्वीर

Bhilwara News: महात्मा गांधी अस्पताल की मातृ एवं शिशु इकाई के पालने में सोमवार सुबह साढ़े सात बजे छोड़ी नवजात बच्ची गिया 34 घंटे में जिंदगी की जंग हार गई। मंगलवार शाम 5.40 बजे उसने वेंटीलेटर पर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

प्री मैच्योर थी बच्ची

जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 7.42 बजे भीलवाड़ा के एमजीएच की एमसीएच विंग के पालनाघर में सायरन की आवाज आई। स्टाफ ने बाहर जाकर देखा तो पालने में नवजात बच्ची थी, जो सर्दी से धूज रही थी। बच्ची प्री मैच्योर थी, जिसे जन्म के महज दो घंटे बाद परिजन ठुकरा चुके थे।

सांस लेने में थी दिक्कत

वजन महज 1 किलो 190 ग्राम निकला। सांस लेने में काफी दिक्कत थी। बालिका को वार्ड में भर्ती कर उपचार शुरू किया। बाल कल्याण समिति ने ने बालिका को गिया नाम दिया। इसके बाद उपचार के दौरान मंगलवार शाम उसने दम तोड़ दिया। नवजात के अंतिम संस्कार की कार्रवाई पुलिस करवाएगी।
यह भी पढ़ें

बेटे की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, अस्पताल में याद करते-करते तोड़ दिया दम

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara News: इस मासूम का क्या गुनाह, जन्म के बाद ही मां ने ठुकराया, ठंड में धूजती रही, 36 घंटों में जिंदगी की जंग हारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.