भीलवाड़ा। साध्वी प्रज्ञामूर्ति, मधु कंवर आदि ठाणा 3 का चातुर्मास 15 जुलाई को शांति भवन में होगा। तैयारियों को लेकर संघ शांति भवन ने महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान एवं शांति जैन महिला मंडल के पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में चातुर्मास की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। संघ अध्यक्ष अभय चपलोत व मंत्री रिखब चंद पीपाड़ा ने बताया कि बुधवार को साध्वी मंडल सुवाणा से विहार कर यश विहार में प्रवेश करेंगे। गुरुवार को यश विहार से शास्त्री नगर स्थित अहिंसा भवन में मंगल प्रवेश करेंगे। मीडिया प्रभारी मनीष बंब ने बताया कि बैठक में महावीर युवक मंडल सेवा संस्थान के अध्यक्ष हेमंत बाबेल, उपाध्यक्ष पुखराज चौधरी, मंत्री मनीष सेठी, सहमंत्री अतुल बापना, कोषाध्यक्ष राकेश सिंघवी, शांति जैन महिला मंडल अध्यक्ष बसंता डांगी, मंत्री कनकावती चंडालिया सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। —- सूची जारी करने के लिए ज्ञापन भीलवाड़ा . नर्सिंग छात्र संगठन ने कोविड स्वास्थ्य सहायक के 1122 पदों की भर्ती की सूची लिस्ट जारी करने की मांग को लेकर जिला कलक्टर व सीएमएचओ को ज्ञापन दिया। जिला प्रभारी लखन राव, सह प्रभारी सलीम खान व जिलाध्यक्ष मनोज जोशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन दिया। उनका कहना था कि कोविड स्वास्थ्य सहायक के 1122 पदों पर विज्ञप्ति निकाली गई। इसमें जीएनएम, बीएससी नर्सिंग करने वालों से आवेदन भरवाए गए और अस्थाई वरीयता सूची 28 जून को जारी कर दी गई। अब तक अंतिम सूची जारी नहीं की गई है।