भीलवाड़ा

नई ज‍िंंदगी देने वाले हाथों ने राेेेपे पौधे, पेड़ बनने तक ली सुरक्षा की जिम्मेदारी, डॉक्टर्स—डे पर किया पौधरोपण

डॉक्टर्स—डे पर रविवार को महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण किया

भीलवाड़ाJul 01, 2018 / 01:51 pm

tej narayan

Planting on Doctors-Day in bhilwara

भीलवाड़ा।
डॉक्टर्स—डे पर रविवार को महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय परिसर में पौधरोपण किया गया। इस मौके पर पौधों की सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया। चिकित्सालय परिसर में चारों तरफ विभिन्न किस्मों के पौधे लगाए गए।
 

READ: भीलवाड़ा अब मेडिकल हब, अहमदाबाद व जयपुर को भूले, मेडिकल कॉलेज खुलने के साथ निजी हॉस्पिटलों की संख्या बढ़ी

 

डॉक्टर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम में पूरे चिकित्सालय परिसर में पौधे लगाए गए। इस मौके पर पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू, राजस्थान पत्रिका संस्करण के सीएमएचओ जेसी जीनगर, आईएमए के अध्यक्ष डॉ केके भंडारी, डॉ अरुण गौड, डॉ एमपी अग्रवाल, डॉ नीरज जैन, डॉ दुष्यंत सिंह, डॉ एमडी गगरानी, आरसीएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, डॉ महेंद्र छापरवाल सहित कई डॉक्टर मौजूद रहे। समारोह में मौजूद डॉक्टर्स को पौधों की सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया।
 

 

READ: जीप को आड़े लगा बाइक से युवक को पटका, अपहरण कर की पिटाई, 35 किमी दूर जंगल में फेंका


अमृतम जलम् अभियान के तहत किया पौधरोपण
अमरगढ़ कस्बे में रविवार सुबह राजस्थान पत्रिका के अमृतम जलम् महाअभियान के तहत श्रमदान व पत्रिका के हरियालो राजस्थान के तहत पौधारोपण किया गया। पत्रिका के इस अभियान के दौरान जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों सहित समस्त ग्रामीणों ने 2 घंटे राजस्थान पत्रिका के बैनरतले कस्बे की गौशाला के निकट बने एनीकट की पाल पर फावड़े से मिट्टी खोदकर पाल पर डाली गई, ताकि बारिश के मौसम में एनीकट के पाल का कटाव ना हो एवं पत्रिका के हरियालो राजस्थान अभियान के तहत एनीकट की पाल के सहारे पौधा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही सभी ग्रामीणों ने राजस्थान पत्रिका की ओर से चलाए जाने वाले जनसरोकार कार्यक्रम को बहुत ही सराहनीय कदम बताया। इस अभियान के दौरान मौके पर सरपंच लक्ष्मण सिंह चपलोत, उपसरपंच अनिल पाटनी, पूर्व कृषि प्रवेशक ओमप्रकाश शर्मा, देवकरण छीपा, हरिशंकर पाराशर, अध्यापक बनवारी लाल काबरा, अध्यापक सुरेश कुमार व्यास, ओम प्रकाश काबरा, दीनदयाल माली, महावीर लौहार सहित समस्त ग्रामीण व नरेगा के श्रमिक मौजूद रहे।

Hindi News / Bhilwara / नई ज‍िंंदगी देने वाले हाथों ने राेेेपे पौधे, पेड़ बनने तक ली सुरक्षा की जिम्मेदारी, डॉक्टर्स—डे पर किया पौधरोपण

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.